फेसबुक का फोटो शेयरिंग ऐप मोमेंट्स अब मोबाइल के साथ वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जिससे यूज़र अपने निजी एल्बम का वेबलिंक किसी के साथ साझा कर सकेंगे।
तकनीकी वेबसाइट टेकक्रंच डॉट कॉम की शुक्रवार की रिपोर्ट में बताया गया, "पहले यह ऐप काफी सीमित था और केवल अपने फेसबुक मित्रों के साथ ही तस्वीरें साझा की जा सकती थी। लेकिन अब यह आपको उनके साथ अपना एलबम साझा करने की सुविधा देगा जो आपसे सोशल नेटवर्क से जुड़े नहीं हैं।"
यूज़र इस नए फीचर का इस्तेमाल अपने पुराने एलबमों को भी साझा करने में कर सकेंगे। उन्हें अपनी मोबाइल स्क्रीन के नीचे दाहिनी ओर के तीन बिन्दुओं पर क्लिक करना होगा, जहां उन्हें 'लिंक साझा करें' का विकल्प दिखाई देगा।
इस नए विकल्प से उन्हें यूआरएल दिया जाएगा, जिसे वे ईमेल और मैसेज से भेज सकेंगे।
वहीं, यह उन्नत मोमेंट्स ऐप फुल रिज़ॉल्यूशन वाले फोटो को भी सपोर्ट करेगा तथा इसमें एक नया 'पसंदीदा' टैब भी जोड़ा गया है। अब जब कोई यूज़र किसी फोटो को 'पसंदीदा' टैब से जोड़ेगा तो वह फोटो मूमेंट्स में फुल रेजोल्यूशन में अपलोड करने के 30 दिनों तक सेव रहेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।