लगता है फेसबुक आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर मैसेजिंग पर पूरी तरह कब्जा करना चाहता है। फेसबुक मैसेंजर में एक नया फीचर जारी किया गया है जिससे यूज़र फेसबुक मैसेज और स्टैंडर्ड एसएमएस मैसेज को एक इंटरफेस से ही भेज सकते हैं।
फेसबुक पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ हम मैसेज भी खूब करते हैं। फेसबुक पर रीसेंट, अनरीड, रीड, स्पैम और आर्काइव मैसेज के साथ-साथ हमें 'other' इनबॉक्स का विकल्प भी दिखता है। आज जानें फेसबुक के एक छिपे हुए इनबॉक्स के बारे में।