माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने iOS ऐप के लिए एक अपडेट रिलीज किया है जिसके साथ कुछ बदलाव वाले नए Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को भी प्रस्तुत किया गया है। Twitter के नए मालिक और CEO, Elon Musk इस सब्सक्रिप्शन का अपने ट्वीट्स के जरिए प्रतार कर रहे हैं। Twitter Blue के सब्सक्राइबर्स को उनके प्रोफाइल पर ऑटोमैटिक तरीके से ब्लू चेकमार्क मिलेगा, जो पहले केवल कॉरपोरेट्स, सेलेब्रिटीज और प्रसिद्ध व्यक्तियों के वेरिफाइड एकाउंट्स को दिया जाता था।
ब्लू टिक के लिए ट्विटर यूजर्स को अमेरिका में 4.99 डॉलर के बजाय 7.99 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा। मस्क ने संकेत दिया है कि अन्य देशों में लोगों की परेचिंग पावर के अनुसार इसे
बढ़ाया जाएगा। वेरिफिकेशन के साथ नया ट्विटर ब्लू शुरुआत में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध होगा। ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स को ब्लू टिक के अलावा पहले की तुलना में आधे विज्ञापन दिखेंगे। सब्सक्राइबर्स लंबे वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे और उनका कंटेंट सर्च के रिजल्ट्स के साथ ही रिप्लाई थ्रेड्स और मेंशन लिस्ट्स में ऊंचे रैंक पर होगा।
हालांकि, ट्विटर ब्लू का प्राइस बढ़ाने के बावजूद सहयोगी साइट्स पर बिना विज्ञापनों के आर्टिकल्स पढ़ने की सुविधा पहले ही हटा दी गई है। मस्क ने यह भी संकेत दिया है कि ट्वीट्स को एडिट करने की क्षमता जल्द ही प्रत्येक सब्सक्राइबर को उपलब्ध होगी, जो पहले केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए थी।
मस्क ने
ट्विटर का कंट्रोल हासिल करने के बाद ब्लू टिक के लिए 20 डॉलर की फीस रखने का प्रपोजल दिया था। उनका कहना था कि इसका उद्देश्य ट्विटर पर स्पैम को कम करना और बॉट्स के लिए स्थिति मुश्किल करना है। मस्क ने कंपनी के CEO, पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे को कंपनी से बाहर कर दिया था। ट्विटर के लिए एक बड़ी समस्या मॉनेटाइजिंग की रही है। मस्क इसका समाधान करना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए कुछ बदलाव शुरू भी कर दिए हैं। भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर को प्रतिबंधित और गलत जानकारी वाले कंटेंट को रोकने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स को कानूनी तौर पर जवाबदेह बनाने के लिए केंद्र सरकार IT रूल्स में संशोधन कर रही है।