Zomato ने घोषणा की है कि उसने भारत भर में 80 से अधिक शहरों में किराने का सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है ताकि लोगों को चल रहे कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुएं मिलती रहें। कंपनी ने पिछले महीने के अंत में केरल और हरियाणा के कुछ हिस्सों में Zomato Market ब्रांडिंग के तहत यह नई सेवा शुरू की थी। Zomato की तरह ही, प्रतिस्पर्धी Swiggy ने भी अपने ग्राहकों के लिए किराने की डिलीवरी करने शुरू की है। कंपनी के पास फरवरी 2019 से ही किराने का सामान और अन्य आवश्यक घरेलू सामान पहुंचाने के लिए स्विगी स्टोर्स उपलब्ध हैं। महामारी के कारण लोगों को घर से बाहन ना निकलने में मदद करने के लिए शॉपक्लूज़ और पेटीएम ने भी अपने प्लेटफार्मों के माध्यम से किराने का सामान डिलिवर करना शुरू कर दिया है।
एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने
घोषणा की है कि कंपनी ने भारत में किराने की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नए विभिन्न स्थानीय किराना स्टोर, एफएमसीजी कंपनियों और विभिन्न स्टार्टअप के साथ साझेदारी की है।
ज़ोमैटो यूजर्स होमस्क्रीन पर उपलब्ध Zomato Market सेक्शन में जाकर अपने ऐप के जरिए ग्रोसरी डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। किराने की डिलीवरी के अलावा, ज़ोमैटो ने ज़ोमैटो गोल्ड की सदस्यता को भी बिना किसी शुल्क के दो महीने तक आगे बढ़ा दिया है।
बता दें कि सरकार से आवश्यक सामान की डिलिवरी की अनुमती मिलने के बाद भी गुरुग्राम स्थित कंपनी के कई डिलिवरी पार्टनर ऑर्डर्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन उनको डिलिवरी देने से रोक रही है। ऐसा ही हाल स्विगी का भी है, जो देश में शुरुआती दिनों में लॉकडाउन के दौरान खाने का ऑर्डर पूरा नहीं कर पाई थी, जबकी सरकार की लिस्ट में इन सभी कंपनियों को डिलिवरी करने की अनुमती दी गई है।
Zomato के अलावा, Swiggy ने भी देश के कई हिस्सों में एक किराने की डिलीवरी सेवा शुरू कर दी है। कंपनी के पास कुछ शहरों में किराने का सामान पहुंचाने के लिए पहले से ही स्विगी स्टोर्स उपलब्ध थे।