रिलायंस एंटरटेनमेंट ने बुधवार को अपने चिलेक्स लॉन्च करने की घोषणा की। यह कंपनी का 'पहला मल्टीलिंगुअल ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप' है। इस ऐप को कंपनी ने एक नई डिजिटल मीडिया और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी फनऑनगो के साथ मिलकर पेश किया है। फनऑनगो में रिलायंस ने निवेश किया है और यह एक टेलिकॉम वेल्यू एडेड सर्विस (वीएएस) है।
चिलेक्स ऐप को अभी एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप में मुफ्त और पेड दोनों तरह के वीडियो, ऐप, गेम, म्यूज़िक, शॉर्ट फिल्म और मूवी मिलेंगे। यह ऐप अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं जैसे बंगाली, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू को भी सपोर्ट करेगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट का कहना है कि चिलेक्स ऐप मुफ्तऔर प्रीमियम मॉडल सपोर्ट करता है। इसके प्लान की शुरुआत 49 रुपये प्रति महीने से होगी। इस ऐप में कुछ कंटेट मुफ्त है, कुछ के लिए पैसे देने होंगे और कुछ एड-सपोर्ट कंटेट भी होगा।
कंपनी का दावा है कि चिलेक्स ऐप के लिए देशभर के 500 से ज्यादा बड़े कंटेट प्रोवाइडर, पब्लिशर और डिस्ट्रीब्यूटर के साथ साझेदारी की है। इस ऐप के लिए लॉगइन करना जरूरी नहीं है लेकिन लॉगइन करने पर यूज़र को इंट्रेस्ट्स जैसे कस्टमाइज़ेशन विकल्प मिलेंगे। इस ऐप के लिए यूज़र अपने गूगल और फेसबुक अकाउंट के अलावा मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन कर सकते हैं।
रिलायंस ने बताया कि चिलेक्स ऐप में यूज़र स्ट्रीमिं वीडियो व ऑडियो की क्वालिटी चुन सकते हैं। इसके अलावा अच्छे और बुरे कनेक्शन के आधार पर मीडियम व पुएर बैंडविथ भी सेट कर सकते हैं। यूज़र को म्यूज़िक व वीडियो कंटेट के लिए स्ट्रीमिंग और डाउनलोड दोनों विकल्प मिलेंगे।
रिलायंस के मुताबिक 2020 तक बाजार में 730 मिलियन स्मार्टफोन बाजार में मौज़ूद होंगे। 72 प्रतिशत डेटा का इस्तेमाल वीडियो के लिए किया जाएगा। 2015 तक 40 प्रतिशत यूज़र वीडियो देखते थे। 2020 में 85 प्रतिशत लोग अपनी स्थानीय भाषा में एंटरटेनमेंट का मजा लेंगे।
चिलेक्स में ऑफलाइन कंटेट देखने का विकल्प भी उपलब्ध है। कंटेट को व्हाट्सऐप के साथ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सीधे शेयरिगं किया जा सकता है। यह ऐप रिवार्ड पॉइंट फ़ीचर के साथ आता है। इन पॉइंट को कंटेट लाइक कर और दोस्तों को इनवाइट कर अर्जित किया जा सकता है। इन पॉइंट को चिलेक्स पर कंटेट खरीदारी के समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
हालांकि, रिलायंस ने इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन रिलायंस का कहना है कि चिलेक्स ऐप से यूज़र पेमेंट और टेलीकॉम/कैरियर बिलिंग भी कर सकेंगे। चिलेक्स ऐप में यूज़र किसी ऐप और गेम को खरीदने से पहले एक्सेस कर सकते हैं। भारतीय यूज़रो को ध्यान में रखकर दिए गए इसके कंटेट के लिए यूज़र के हिसाब से सुझाव भी दिए जाएंगे।
चिलेक्स ऐप जहां गूगल प्ले पर डाउनलोड करने के लिए
उपलब्ध है। वहीं रिलायंस एंटरटेनमेंट का कहना है कि ऐप चुनिंदा स्मार्टफोन कंपनियों के फोन में प्री-लोडेड आएगा और इसके अलावा इसे चुनिंदा टेलीकॉम रिटेल स्टोर से साइडलोडेड भी किया जा सकता है। कंपनी ने एमएएमएक्स, इंटेक्स, लावा और कार्बन के साथ साझेदारी की है।