Google Duo अब अपने यूज़र्स को बिना फोन नंबर किए साइन-इन करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है, जिसके अनुसार यह सुविधा केवल एंड्रॉयड वर्ज़न के टैबलेट पर ही उपलब्ध होगी। बाकि यूज़र्स को Google Duo अकाउंट बनाने के लिए अभी भी फोन नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा गूगल ने Duo पर एक नया फीचर भी रोलआउट किया है, जिसमें यूज़र्स अपने ईमेल एड्रेस के द्वारा भी कनेक्ट कर सकते हैं, लेकिन जैसा हमने बताया अकाउंट बनाने के लिए आपको अपने फोन नंबर की जरूरत होगी। यह फीचर भारत में एक्टिव हो गया है, जो कि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस पर उपलब्ध है।
Android Police
रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड टैबलेट यूज़र्स जो Google Duo App डाउनलोड करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस पर साइन-अप करने के लिए उन्हें वेरिफिकेशन हेतु फोन नंबर देने की जरूरत नहीं होगी, वह केवल अपने ईमेल एड्रेस की मदद से ही अकाउंट बना सकते हैं।
हालांकि, Google Duo ऐप पूरी तरह से आपके टैबलेट में काम करने के लिए आप से आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट, कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस की मांग जरूर करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल फोन यूज़र्स के लिए यह नियम नहीं है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर देना ही होगा।
ईमेल एड्रेस के जरिए साइन-अप करने का विकल्प केवल टैबलेट यूज़र्स के लिए ही है, जो कि Google Duo का नया अपडेट है, जिसकी मदद से यूज़र्स ईमेल एड्रेस की सहायता से भी ऐप पर कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर को Google Duo वर्ज़न 87 के लिए रोलआउट किया गया है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।
इस महीने की शुरुआत में
खबर आई थी कि Google Duo अपने नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें ग्रुप कॉलिंग फीचर में जल्द ही 32 लोगों तक की संख्या को जोड़ा जाएगा। फिलहाल, इस प्लेटफॉर्म पर केवल 12 लोग ही एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं। इससे पहले मार्च में केवल 8 लोग ही एक ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बन सकते थे, हालांकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम की मांग और वीडियो कॉलिंग के इस्तेमाल को बढ़ता देख कंपनी ने इसमें सदस्य की संख्या में बढ़ोतरी की थी।