Shakuntala Devi बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग बायोपिक फिल्म हैं, जिनमें वह ह्यूमन कम्प्यूटर नाम से जाने वाली मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी का किरदार निभा रही हैं। लम्बे समय से फिल्म रिलीज़ को लेकर सस्पेंस चल रहा था। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघर फिलहाल बंद पड़े हैं, जिसकी वजह से कई फिल्मों की रिलीज़ रुकी हुई है। हालांकि अब एक-एक करके सभी स्टार्स अपनी फिल्मों को थिएटर्स में रिलीज़ न करके OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर रहे हैं। यह तो पहले ही कंफर्म हो चुका था कि 'शकुंतला देवी' फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज़ की जाएगी, लेकिन रिलीज़ डेट को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी। लेकिन अब खुद विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी है।
यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी। हालांकि, रिलीज़ डेट की घोषणा विद्या बालन ने 1 मिनट का वीडियो साझा किया है, जिसमें वह शकुंतला देवी के अंदाज में रिलीज़ डेट की घोषणा कर रही हैं। आप भी देखिए यह मज़ेदार वीडियो-
Shakuntala Devi सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शन्स के तले बनी फिल्म है, जिसकी कहानी अनु मेनन ने लिखी है और इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। वहीं, विद्या बालन के अलावा इस फिल्म में शकुंतला के पति परितोष बनर्जी के रूप में जिशु सेनगुप्ता, शंकुतला की बेटी अनुपमा बनर्जी के रूप में सान्या मल्होत्रा, और अनुपमा के पति अजय के रूप में अमित साध जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।
शकुंतला देवी ने अपनी गणितज्ञ क्षमता की पहचान तीन साल की उम्र में ही दे दी थी। शकुंतला देवी के पिता सर्कस में काम किया करते थे, वह अपनी बेटी को बचपन में ही कार्ड खेलने की तरकीब सिखाया करते थे। जल्द ही शकुंतला ने कार्ड के खेल में अपने पिता को मात देना शुरू कर दिया और तभी उनके पिता को अपनी बेटी इस क्षमता के बारे में पता चला। 1944 में वह लंदन चले गए और यहां से शुरू हुआ शकुंतला देवी की सफलता का सफर।
आपको बता दें, पहले शकुंतला देवी फिल्म मई में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना-वायरस महामारी के कारण अब इसे सीधे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली 'शकुंतला देवी' दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी, इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' रिलीज की जा चुकी है। जल्द ही 24 जुलाई को अन्य OTT प्लेटफॉर्म डिज़नी+हॉटस्टार पर दिवगंत सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज की जाएगी।
अमेज़न प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज़ होगी शकुंतला देवी।