Realme ने आज भारत में सबसे सस्ते Realme Narzo 30 Pro 5G के साथ Realme Narzo 30A को भी लॉन्च कर दिया है। Realme Narzo 30A को कंपनी ने MediaTek Helio G85 SoC और 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में लॉन्च इवेंट के दौरान Realme Narzo 30 Pro 5G and Realme Narzo 30A, Realme मोशन एक्टिवेटिड नाइट लाइट को भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही Realme Buds Air 2 भी भारत में 3,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। हम आपको यहां Realme Narzo 30A के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और सेल ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।
Realme Narzo 30A Price India
Realme Narzo 30A को भारत में 8,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को लेजर ब्लैक और लेजर ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। Realme Narzo 30A को दोपहर 12 बजे 5 मार्च को Flipkart पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा इसे Realme.com और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर के जरिेए भी खरीदा जा सकेगा।
Realme Narzo 30A Specifications
Realme Narzo 30A ड्यूल सिम नैनो Android 10 बेस्ड Realme UI पर ऑपरेट होता है। फोन 6.5-inch HD+ (720x1,600 pixels) डिस्प्ले और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। फोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 570 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में MediaTek Helio G85 SoC के साथ 4GB LPDDR4X RAM ऑप्शन है।
Realme Narzo 30A में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो f/2.2 लेंस के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा मोनोक्रोम पोर्टेट सेंसर है जो f/2.4 लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो f/2.0 लेंस के साथ आता है।
Realme Narzo 30A में आपको 64जीबी तक की स्टोरेज मिल रही है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, और USB Type-C पोर्ट का फीचर है। फोन में आपको रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।
Realme Narzo 30A में 6,000mAh बैटरी है। यह बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी है। कंपनी का दावा है कि फोन को सिंगल चार्ज करने पर आपको 46 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.5x75.9x9.8mm और वजन 207 ग्राम है।