Poco C3 (पोको C3) की सेल्स ने भारत में 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर दिया है। Poco India ने इस बारे में खुद से जानकारी दी है।
Poco C3 को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है
Poco C3 (पोको C3) की सेल्स ने भारत में 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर दिया है। Poco India ने इस बारे में खुद से जानकारी दी है। इस बजट स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन Redmi 9C का ट्विक्ड वर्जन है। Poco C3 की सीधी टक्कर मार्केट में Realme C11, Infinix Smart 4 Plus और Samsung Galaxy M01 से होगी। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच, मीडियाटेक हीलियो G35 SoC के साथ आता है। Poco C3 में आपको 32जीबी स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है।
Poco C3 को भारत में 10 लाख सेल्स के आंकड़े तक पहुंचने में 3 महीने से कुछ अधिक का समय लगा है। यह स्मार्टफोन इस समय भारत में 24 जनवरी तक डिस्काउंटेड प्राइस में मिल रहा है।
Poco C3 के लिमिटिड प्राइस डिस्काउंट के बाद 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज 6,999 रुपये में अवेलेबल है। इसका 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 7,999 रुपये में बिक्री के लिए अवेलेबल है। दोनों फोन रेगुलर प्राइस के मुकाबले 500 रुपये कम कीमत में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। HDFC बैंक कार्ड के जरिए 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
Poco C3 फोन ड्यूल सिम MIUI 12 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। इस फोन में 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम का ऑप्शन है। फोन में 64 जीबी तक की स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। Poco C3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Lenovo ने सस्ता मॉनिटर 144Hz रिफ्रेश रेट, 24.5 इंच IPS डिस्प्ले के साथ किया लॉन्च, जानें कीमत
WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर