• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes

रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes

मॉस्को में आयोजित लॉन्च इवेंट में रूस का पहला AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोट AIdol लोगों को इंप्रेस करने की बजाय सोशल मीडिया पर हंसी का विषय बन गया, जब वह लाइव स्टेज पर गिर पड़ा।

रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
ख़ास बातें
  • मॉस्को में रूस का पहला ह्यूमनॉइड लॉन्च के दौरान स्टेज पर गिर गया
  • कंपनी ने कहा - “कैलिब्रेशन इश्यू, मशीन अभी टेस्टिंग फेज़ में है।”
  • वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बना ह्यूमनॉइड मजाक का पात्र
विज्ञापन

मॉस्को में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल लॉन्च इवेंट में रूस का पहला AI-पावर्ड ह्यूमनॉइड AIdol लोगों को इंप्रेस करने के बजाय सोशल मीडिया पर हंसी का विषय बन गया। इस मशीन को देश की “AI क्रांति” के प्रतीक के रूप में पेश किया जा रहा था, लेकिन जैसे ही यह स्टेज पर पहुंचा, सबकुछ उल्टा हो गया। रोबोट लड़खड़ा गया और नीचे गिर गया, जिसके तुरंत बाद इसे कुछ स्टाफ के लोगों ने खींचकर स्टेज से बाहर किया। सोशल मीडिया पर मौजूद मीमर्स ने तुरंत इस घटना के वीडियो क्लिप्स को वायरल करना शुरू किया और देखते ही देखते हर जगह ये मीम के रूप में फैल गया।

दरअसल रूस में एक इवेंट के दौरान AIdol नाम के ह्यूमनॉइड रोबोट को पेश किया जाना था। जैसे ही यह स्टेज पर एंट्री लेता है, बैकग्राउंड में फिल्म Rocky का थीम म्यूजिक बजता है और दर्शकों की नजरें उस पर टिकी होती हैं। शुरुआत से ही रोबोट दो डेवलपर्स के साथ स्टेज पर वॉबल करता हुआ पहुंचता है। इसकी चाल में असंतुलन साफ दिखाई दे रहा था। कुछ कदम ऐसे ही चलने के बाद और दाहिना हाथ उठाकर दर्शकों की ओर वेव करने के दौरान ये पूरी तरह से असंतुलित होता है और मुह के बल नीचे गिर पड़ता है।

रोबोट के गिरते ही दो ऑपरेटर्स उसे उठाने के लिए भागते हैं, लेकिन तब तक दर्जनों लोगों ने अपने फोन निकालकर यह घटना रिकॉर्ड कर ली थी। इसके बाद स्टेज पर दो और स्टाफ दौड़कर आते हैं और एक ब्लैक शीट से इस नाकामी को छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तब तक सब कुछ रिकॉर्ड हो चुका था। इसके कुछ ही समय के अंदर इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई। X पर कई यूजर्स इस घटना की क्लिप्स शेयर करते नजर आए, तो इंस्टाग्राम में एक वायरल हो रही Reel ने इसे 'Russia's Robot had too Much Vodka' (रूसी रोबोट ने बहुत ज्यादा वोडका पी ली है) कैप्शन के साथ शेयर किया।

वहीं, X पर कुछ मिले कुछ रिएक्शन आप नीचे देख सकते हैं;


रूसी वेबसाइट Izvestia की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे बनाने वाली कंपनी Idol के सीईओ व्लादिमिर वितुखिन ने बाद में कहा, "हमने इसे अलग-अलग स्थितियों में कई बार टेस्ट किया। यह याद रखना जरूरी है कि यह वास्तव में एक अलग वातावरण था।" उन्होंने आगे कहा कि "रोबोट शायद अपर्याप्त रोशनी या किसी खराबी के कारण विफल हुआ होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीम खामियों की जांच करेगी।"

AIdol फिलहाल लगभग 77 प्रतिशत रूस-निर्मित कॉम्पोनेन्ट्स से बना है। कंपनी का कहना है कि वे आने वाले महीनों में इस संख्या को 93 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहते हैं ताकि विदेशी पार्ट्स पर निर्भरता कम हो।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Aldol, Aldol Humanoid Robot, AIdol Humanoid, HUmanoid roBOt
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट
  2. रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
  3. itel A90 Limited Edition में अब स्टोरेज की टेंशन खत्म! Rs 7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट
  4. बड़े धोखे हैं इस 'राइड' में! 10 में से 8 यूजर्स ने कहा- टैक्सी बुकिंग ऐप करती हैं ठगी
  5. Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  6. Wi-Fi पासवर्ड भूल गए? 2 मिनट में ऐसे निकालें पुराना पासवर्ड
  7. iOS 26.2 रोलआउट, iPhone यूजर्स को Apple के बड़े अपडेट में मिलेंगे ये फीचर्स
  8. फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी, गूगल ने किया सावधान
  9. 'मेड इन चाइना' इलेक्ट्रिक बसों से टेंशन में यूरोप! सुरक्षा में सेंध का खतरा?
  10. आपका Mobile हैक तो नहीं? फोन इस्तेमाल करते वक्त इन 10 पॉइंट्स का रखें ध्यान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »