भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (MeitY) ने IndiaAI मिशन के तहत एक फ्री शॉर्ट टर्म कोर्स YUVA AI for ALL शुरू किया है।
Photo Credit: Unsplash
AI
भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय (MeitY) ने IndiaAI मिशन के तहत एक फ्री शॉर्ट टर्म कोर्स YUVA AI for ALL शुरू किया है। यह कोर्स पूरे भारत के लोगों खासतौर पर युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बेसिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस सेल्फ पेस्ड 4.5 घंटे के कोर्स में भारत के वास्तविक जीवन के उदाहरण शामिल किए गए हैं। इसके जरिए सीखने को आसान बनाने के साथ-साथ ज्यादा आकर्षक भी बनाना है। आइए युवा एआई फॉर ऑल कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस कोर्स में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि कैसे AI दुनिया को बदल रहा है। इस कोर्स का उद्देश्य स्टूडेंट और प्रोफेशनल को AI का उपयोग करने में सक्षम बनाना है। MeitY भारत में 1 करोड़ नागरिकों को AI स्किल सिखाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इससे भारत को डिजिटल बनाना है और एआई उपयोग को बढ़ावा देना के साथ भविष्य के लिए भारत को तैयार करना है। इस कोर्स को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए स्कूल और यूनिवर्सिटी समेत कई ऑर्गेनाइजेशन IndiaAI के साथ सहयोग कर सकते हैं।
Yuva AI फॉर ऑल कोर्स में स्टूडेंट शॉर्ट मॉड्यूल के जरिए लर्निंग करेंगे। इस कोर्स में यह बताया जाएगा कि AI वास्तव में क्या है और यह कैसे काम करता है। स्टूडेंट यह जानेंगे कि AI एजुकेशन, क्रिएटिविटी और वर्कप्लेस को कैसे बदल रहा है। इसमें स्टूडेंट यह जानेंगे कि AI टूल का सुरक्षित और जिम्मेदारी से कैसे उपयोग करेंगे। स्टूडेंट भारत भर में रियल वर्ल्ड के AI ऐप्लिकेशन को देखेंगे। इस कोर्स में AI के भविष्य और आगामी अवसरों की एक झलक देखने को मिलेगी
इच्छुक स्टूडेंट FutureSkills Prime, iGOT Karmayogi और अन्य कई एड-टेक पोर्टल जैसे प्लेटफॉर्म पर इस कोर्स को कर सकते हैं। जो भी स्टूडेंट इस कोर्स को पूरा कर लेंगे तो उन्हें भारत सरकार से एक सर्टिफिकेट मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi ने लॉन्च किया Mijia Air Purifier 6 Pro, डबल फिल्टर के साथ हवा से करेगा प्रदूषण और बदबू को दूर
Moto X70 Air Pro में होंगे 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा! 16GB रैम, 5,100mAh बैटरी का लॉन्च से पहले खुलासा
नए साल पर iPhone पर आया बंपर ऑफर, सीधे मिल रहा 18 हजार का डिस्काउंट