ChatGPT में अब कर पाएंगे 20 लोग एक साथ चैट, AI देगा सवालों के जवाब
ChatGPT एआई एसिस्टेंट सिर्फ वन ऑन वन के बजाय ग्रुप चैट पर भी काम करेगा। कंपनी एक नए ग्रुप चैट फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे 20 लोग एक साथ AI से बात कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए अब आप दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान करने से लेकर ऑफिस के कर्मचारियों के साथ आइडिया पर बातचीत कर सकते हैं। यानी कि यह फीचर एक साथ कई लोगों को एक प्रकार के सवाल का जवाब खोजने में मदद करेगा।