• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • Future Self: ये AI चैटबॉट आपके भविष्य को बेहतर बनाने में करेगा मदद!

Future Self: ये AI चैटबॉट आपके भविष्य को बेहतर बनाने में करेगा मदद!

MIT रिसर्चर्स ने ''Future Self" नाम के चैटबॉट से बात करके लोगों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करने का तरीका इजाद किया है।

Future Self: ये AI चैटबॉट आपके भविष्य को बेहतर बनाने में करेगा मदद!

Photo Credit: Unsplash / Alejandro Luengo

ख़ास बातें
  • चैटबॉट से बात करके बेहतर निर्णय लेने में मदद करने का तरीका इजाद किया गया
  • इस AI चैटबॉक का नाम Future Self है
  • टूल का उद्देश्य यूजर्स को उनके भविष्य के बारे में एक इनसाइट देना है
विज्ञापन
रिसर्चर्स ने "फ्यूचर सेल्फ" (Future Self) नाम का एक चैटबॉट डेवलप किया है, जो लोगों को उनके भविष्य के AI वर्जन के साथ बातचीत करके उन्हें समझदारी भरे लाइफ चॉइस चुनने में मदद करेगा। भले ही साइंस अभी तक टाइम मशीन बनाने में विफल रही हो, लेकिन यह भी एक तरीके से भविष्य समझने या उसे बेहतर बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। इस टूल का उद्देश्य यूजर्स को उनके भविष्य के बारे में एक इनसाइट देना है, जिसके जरिए यूजर आने वाले समय में अपने कदमों को पहले से ही सोच समझकर उठा सकते हैं।

MIT रिसर्चर्स ने ''Future Self" नाम के चैटबॉट से बात करके लोगों को बेहतर निर्णय लेने में मदद करने का तरीका इजाद किया है। यह टूल यूजर्स के भविष्य के वर्जन के समान बर्ताव करता है। MIT की रिसर्च के अनुसार, टूल यूजर्स के साथ एक सफल जीवन से सलाह और ज्ञान शेयर करता है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट के एक हेड पैट पाटरानुतापॉर्न का कहना है कि इस रिसर्च का मकसद लोगों को लॉन्ग टर्म के बारे में सोचने और अपने व्यवहार में उस हिसाब से सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यह प्रोटोटाइप मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर आधारित है, जिसके जरिए खुद के भविष्य वाले वर्जन की कल्पना करके वर्तमान व्यवहार और फैसलों को प्रभावित किया जा सकता है। खुद के भविष्य के वर्जन के साथ बातचीत करके, यूजर्स अपने वर्तमान कार्यों पर विचार कर सकते हैं और उनके लॉन्ग टर्म परिणामों पर विचार कर सकते हैं। यह तरीका लोगों को हेल्थ, करियर और पर्सनल रिलेशन्स के बारे में बेहतर फैसले लेने में मदद कर सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट यूजर्स के भविष्य के वर्जन को रेप्लिकेट करने के लिए एडवांस AI एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है, जो यूजर्स की वर्तमान जीवनशैली और लक्ष्यों के आधार पर व्यक्तिगत सलाह और रिफ्लेक्शन प्रदान करता है। OpenAI के GPT3.5 द्वारा पावर्ड चैटबॉट यूजर्स के साथ बातचीत करता है और उनके इनपुट के आधार पर इनसाइट्स और सलाह देता है। इस इंटरैक्शन को आकर्षक और व्यावहारिक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक्सपीरिएंस को शैक्षिक और प्रेरक दोनों बनाता है।

रिपोर्ट बताती है कि 344 वॉलंटियर के साथ शुरुआती ट्रायल में अच्छे रिजल्ट दिखे। इसमें चैटबॉट से बात करने के बाद वॉलंटियर को चिंता में कमी महसूस हुई और वे अपने भविष्य के प्रति अधिक आत्मविश्वासी दिखाई दिए।

रिसर्चर्स का मानना ​​है कि इस टेक्नोलॉजी का आत्म-सुधार और मानसिक स्वास्थ्य पर बड़ा और अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। किसी के भविष्य के साथ गहरे संबंध को बढ़ावा देकर, चैटबॉट का लक्ष्य लॉन्ग टर्म इच्छाओं और शॉर्ट टर्म लक्ष्यों के बीच अंतर को कम करना है, जिससे लोगों को ऐसे ऑप्शन चुनने में मदद मिलेगी, जो उनकी भविष्य की आकांक्षाओं के साथ अधिक निकटता से मेल खाते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Chatbot, AI chatbot, Future Self, Future Self Chat Bot
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme TechLife ने लॉन्‍च किए 43, 50, 55, 65 इंच के UHD स्‍मार्ट टीवी, जानें प्राइस
  2. Vivo X200 सीरीज देगी iPhone 16 को टक्कर, मिलेंगे ऐसे फीचर्स
  3. कौन हैं Piyush Pratik? iPhone 16 के लॉन्‍च में दिखे, IIT दिल्ली से Apple तक पहुंचने का सफर जानें यहां
  4. 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और ढेरों AI फीचर्स के साथ Tecno POVA 6 Neo 5G लॉन्‍च, जानें प्राइस
  5. Apple की iPhone 16 सीरीज पर मीम्स और जोक्स की बाढ़! नहीं रोक पाएंगे हंसी
  6. मोदी सरकार की कोशिश रंग लाई! 5 महीनों में भारत से एक्‍सपोर्ट हुए Rs 41,985 करोड़ के iphone
  7. BSNL यूजर्स Free में देख पाएंगे Live TV! Jio, Airtel को टक्कर देने के लिए आ रहा ऐप
  8. Google One Lite Plan: 30GB फ्री स्टोरेज वाला प्लान लाई Google! यूजर्स की मौज
  9. Samsung की तमिलनाडु की फैक्टरी में हड़ताल, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा असर
  10. Flipkart Big Billion Days Sale 2024: फ्लिपकार्ट सेल की तारीख का हुआ खुलासा, मिलेंगे ये डील्स और ऑफर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »