Yamaha ने लॉन्‍च की वायरलेस हेडफोन्‍स और नैकबैंड ईयरफोन्‍स की सीरीज

कुल 6 नए वायरलेस ऑडियो प्रोडक्‍ट्स लॉन्च किए गए हैं। इनमें प्रीमियम वायरलेस हेडफोन और वायरलेस नेकबैंड इयरफोन शामिल हैं।

Yamaha ने लॉन्‍च की वायरलेस हेडफोन्‍स और नैकबैंड ईयरफोन्‍स की सीरीज

Photo Credit: Yamaha

इन्‍हें Amazon, Yamaha Music स्टोर्स और Bajaao.com के जरिए खरीदा जा सकता है।

विज्ञापन
Yamaha ने इंडिया में 6 नए वायरलेस ऑडियो प्रोडक्‍ट्स लॉन्च किए हैं। इनमें प्रीमियम वायरलेस हेडफोन और वायरलेस नेकबैंड इयरफोन शामिल हैं। नए मॉडल्‍स में लिसनिंग केयर फीचर मिलता है। यह साउंड की फुल रेंज को कम आवाज में सुनने के लिए फ्रीक्‍वेंसी को अडजस्‍ट करता है। इससे कानों की हेल्‍थ सुरक्षित रहती है। लॉन्‍च किए गए वायरलेस हेडफोन में Yamaha YH-L700A, YH-E700A और YH-E500A शामिल हैं। वहीं, वायरलेस नेकबैंड इयरफोन में Yamaha EP-E70A, EP-E50A और EP-E30A को लॉन्‍च किया गया है। 

Yamaha के अनुसार, इन हाई-एंड वायरलेस हेडफोन में लिसनिंग ऑप्टिमाइजर फीचर भी है। यह रि‍यल-टाइम में म्‍यूजिक का एडजस्‍टमेंट करता है। लॉन्‍च किए गए Yamaha YH-L700A वायरलेस हेडफोन में हेड ट्रैकिंग सपोर्ट, एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ ही एम्बिएंट साउंड मोड फीचर दिया गया है। 
 

Yamaha YH-L700A, YH-E700A, YH-E500A वायरलेस हेडफोन्‍स के इंडिया में दाम और उपलब्‍धता

शुरुआत करते हैं ओवर-द-ईयर वायरलेस हेडफोन के साथ। Yamaha YH-L700A इस सेगमेंट में सबसे प्रीमियम है। भारत में इसकी कीमत 43,300 रुपये है। वहीं, Yamaha YH-E700A और YH-E500A मॉडलों की कीमत क्रमश: 29,900 और 14,800 रुपये है। इन्‍हें Amazon, Yamaha Music स्टोर्स और Bajaao.com के जरिए खरीदा जा सकता है। 
 

Yamaha YH-L700A के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Yamaha YH-L700A एक ओवर-द-ईयर हेडफोन हैं। इनमें 40mm के डायनेमिक ड्राइवर्स हैं और SBC, AAC, और Qualcomm aptX अडेप्टिव ब्लूटूथ कोडेक्स का सपोर्ट मिलता है।। सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए ये हेडफोन कंपनी के ऐप्‍स को सपोर्ट भी करते हैं। ANC की सुविधा भी इनमें है। दावा है कि यह साउंड के सोर्स के साथ हस्‍तक्षेप नहीं करते। ये हेडफोन स्विवल फोल्डिंग डिजाइन के साथ आते हैं। हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के लिए इनमें 3.5mm हेडफोन जैक है। एक बार चार्ज करने पर ये अधिकतम 34 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इन वायरलेस हेडफोन का वजन 330 ग्राम है।
 

Yamaha YH-E700A के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Yamaha YH-E700A भी ओवर-द-ईयर हेडफोन हैं। इनमें 40mm के डायनेमिक ड्राइवर हैं और SBC, AAC, और क्वालकॉम aptX अडेप्टिव ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट है। ये हेडफोन भी सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए यामाहा के ऐप के साथ काम करते हैं। हालांकि यामाहा YH-L700A मॉडल के मुकाबले इनमें 3D साउंड इमर्सन और हेड ट्रैकिंग की सुविधा नहीं है। ANC की सुविधा इनमें है। स्विवल फोल्डिंग डिजाइन के साथ आते हैं और हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के लिए 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में 35 घंटों की बैटरी लाइफ ये हेडफोन देते हैं। इनका वजन 325 ग्राम है। 
 

Yamaha YH-E500A के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Yamaha YH-E500A हेडफोन में ऑन-ईयर डिजाइन है। ये 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस हैं और SBC, AAC और क्वालकॉम aptX और aptX HD ब्लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करते हैं। ANC का सपोर्ट भी इनमें मिलता है। 3.5 mm हेडफोन जैक भी दिया गया, लेकिन हाई-रेस ऑडियो का सपोर्ट नहीं है। ये हेडफोन 38 घंटों तक की बैटरी लाइफ देते हैं। इनका वजन 200 ग्राम है।
 

Yamaha EP-E70A, EP-E50A और EP-E30A वायरलेस ईयरफोन्‍स के इंडिया में दाम और उपलब्‍धता 


Yamaha EP-E70A नेकबैंड स्टाइल वायरलेस इयरफोन है। इसकी कीमत 23,600 रुपये है। इसी तरह डिजाइन वाले Yamaha EP-E50A और EP-E30A मॉडल की कीमत 12,400 और 4,890 रुपये है। इन्‍हें Amazon, Yamaha Music स्टोर्स और Bajaao.com से खरीदा जा सकता है। 

Yamaha EP-E70A वायरलेस ईयरफोन्‍स के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

Yamaha EP-E70A में 9.2mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ हार्ड नेकबैंड डिजाइन है। ये SBC, AAC, क्‍वॉलकॉम aptX अडैप्टिव ब्‍लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करते हैं। ब्‍लूटूथ की रेंज 10 मीटर तक है। Yamaha EP-E70A में ANC फीचर दिया गया है। ये कनेक्टेड डिवाइसेस पर वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी देते हैं। ANC फीचर ऑन होने के साथ इनकी बैटरी लाइफ 18 घंटे हैं। ईयरफोन का वजन 90 ग्राम है।
 

Yamaha EP-E50A वायरलेस ईयरफोन्‍स के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

इन ईयरफोन में सॉफ्ट नेकबैंड डिजाइन है। 9mm के डायनेमिक ड्राइवर हैं। ये ईयरफोन SBC, AAC, क्‍वॉलकॉम aptX HD ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट से लैस हैं और 10 मीटर की ब्‍लूटूथ रेंज ऑफर करते हैं। हालांकि एडवांस्‍ड ANC फीचर इनमें नहीं है। वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है और बैटरी लाइफ 9 घंटे की है। इन वायरलेस हेडफोन का वजन 35 ग्राम है।
 

Yamaha EP-E30A वायरलेस ईयरफोन्‍स के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

इस सीरीज के सबसे किफायती ईयरफोन Yamaha EP-E30A में सॉफ्ट नेकबैंड डिजाइन है। ये 8.6mm डायनेमिक ड्राइवर से लैस हैं। ये इयरफोन सिर्फ SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट करते हैं। ब्‍लूटूथ की रेंज 10 मीटर तक है। ANC फीचर का सपोर्ट इनमें भी नहीं है। वॉयस असिस्‍टेंट का सपोर्ट जरूर मिलता है। बैटरी के 14 घंटों तक चलने का दावा कंपनी ने किया है और इनका वजन 19.5 ग्राम है। 
 
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • Design / Comfort
  • Audio Quality
  • Battery Life
  • Value For Money
  • खूबियां
  • Looks and feels great
  • 3D Sound mode and head tracking work well
  • Qualcomm aptX Adaptive support
  • Detailed, balanced, enjoyable sound
  • कमियां
  • Average ANC performance
  • Controls are a bit fiddly
  • Expensive
ColourBlack
Headphone TypeOver-Ear
Microphoneहां
ConnectivityWireless
TypeHeadphones
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Summer Sale: 8 हजार से भी सस्ते में मिल रहा 5G स्मार्टफोन
  2. WhatsApp में जल्द मिलेगा नया फीचर, हाल ही में ऑनलाइन आए यूजर्स का चलेगा पता
  3. Noise Pop Buds ईयरबड्स भारत में 50 घंटे प्लेटाइम, IPX5 रेटिंग के साथ Rs 999 में लॉन्च
  4. Xiaomi Mijia Fan Light हुआ पेश, कमरे में मिलेगा झील के किनारे का एहसास
  5. Realme P1 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता
  6. Vivo Y38 5G लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्ज, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें फीचर्स
  7. सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के फाउंडर को मनी लॉन्ड्रिंग में 4 महीने की जेल
  8. Amazon, Flipkart की सेल्स से पहले Realme 12 Pro+, P1 Pro और Narzo 70 पर डिस्काउंट
  9. Apple की iPhone सेल्स में हो सकती है बड़ी गिरावट, शेयर प्राइस हुआ कमजोर
  10. Apple की iPhone सेल्स में हो सकती है बड़ी गिरावट, शेयर प्राइस हुआ कमजोर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »