Xiaomi Watch S4 Sport, Mi Band 9 और Xiaomi Buds 5 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Watch S4 Sport में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है।

Xiaomi Watch S4 Sport, Mi Band 9 और Xiaomi Buds 5 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Watch S4 Sport में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Xiaomi Watch S4 Sport में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Mi Band 9 में 2.5D ऑलवेज-ऑन AMOLED टच डिस्प्ले दी गई है।
  • Xiaomi Buds 5 के चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी है।
विज्ञापन
Xiaomi ने 19 जुलाई को चीन में एक इवेंट में Watch S4 Sport, Mi Band 9 और Xiaomi Buds 5 को पेश किया है। Xiaomi Watch S4 Sport टाइटेनियम बॉडी और 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है। दूसरी ओर Mi Band 9 में 1.62 इंच की डिस्प्ले और 21 दिनों तक चलने वाली बैटरी है। Xiaomi Buds 5 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन में 39 घंटे तक का चलने वाली बैटरी है। यहां हम आपको Xiaomi Watch S4 Sport, Mi Band 9 और Buds 5 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Xiaomi Watch S4 Sport, Mi Band 9, Xiaomi Buds 5 Price


Xiaomi Watch S4 Sport के रबर और सिलिकॉन स्ट्रेप ऑप्शन की चीन में कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) और टाइटेनियम स्ट्रेप ऑप्शन की कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,900 रुपये) है। तीन बैंड ऑप्शन में फ्लोरोरबर, लिक्विड सिलिकॉन और टाइटेनियम मिलानीज हैं।

Mi Band 9 के नॉन-एनएफसी वर्जन की कीमत CNY 249 (लगभग 2,900 रुपये) है, जबकि एनएफसी-सपोर्टेड वेरिएंट CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) में लिस्ट है। स्मार्ट बैंड सिरेमिक स्पेशल एडिशन में भी आता है जिसकी कीमत CNY 349 (लगभग 4,000 रुपये) है। स्मार्ट वियरेबल ब्लैक, ब्लू, पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध है, लेकिन अतिरिक्त इंटरचेंजेबल स्ट्रेप की कीमत CNY 69 (लगभग 800 रुपये) है।

Xiaomi Buds 5 की चीन में कीमत CNY 699 (लगभग 8,000 रुपये) है। यह ईयरफोन चार कलर ऑप्शन Frost Blue, Moon Shadow Black, Snow Mountain White और Titanium Gold में उपलब्ध है।


Xiaomi Watch S4 Sport, Mi Band 9 Specifications


Xiaomi Watch S4 Sport में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। यह Xiaomi HyperOS पर काम करता है। इस स्मार्टवॉच में 32MB RAM और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। इसमें 5ATM रेटिंग है, जिससे पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसमें 586mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15 दिनों तक चल सकती है। यह ब्लूटूथ ऑनली मोड का सपोर्ट करता है। eSIM सपोर्टेड LTE मोड में वॉच नौ दिनों तक चल सकती है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 46.9 मिमी, चौड़ाई 46.9 मिमी, मोटाई 12.6 मिमी और स्ट्रैप के बिना इसका वजन 49 ग्राम है।

Mi Band 9 में 2.5D ऑलवेज-ऑन AMOLED टच डिस्प्ले दी गई है। यह ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी से लैस है। यह Xiaomi HyperOS पर काम करता है। यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आता है। स्मार्ट बैंड में 233mAh की बैटरी दी गई है जो कि 21 दिनों तक चल सकती है। Watch S4 Sport और Mi Band 9 दोनों प्रीसेट स्पोर्ट मोड के साथ आते हैं और हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल जैसी हेल्थ मॉनिटर फीचर्स से लैस है। ये ब्लड प्रेशर लेवल और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग का भी सपोर्ट करते हैं।


Xiaomi Buds 5 Specifications


Xiaomi Buds 5 ईयरबड IP54 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे धूल और छींटों से बचाव होता है। इनमें इन-ईयर डिजाइन और एआई सपोर्टेड थ्री-माइक सिस्टम है। इयरफोन एडेप्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट करते हैं। इसमें AAC, SBC, aptX लॉसलेस और aptX एडेप्टिव ऑडियो कोडेक्स के लिए सपोर्टन है। ईयरबड्स के कुछ मॉडल LC3 कोडेक का भी सपोर्ट करते हैं। Xiaomi Buds 5 के चार्जिंग केस में 480mAh की बैटरी है, जबकि प्रत्येक ईयरबड में 35mAh की बैटरी है। ANC के बिना इयरफोन चार्जिंग केस के साथ कुल 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। केस का वजन 36.6 ग्राम है और प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  2. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  4. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  5. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  7. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. JioFind, JioFind Pro 4G GPS ट्रैकर लॉन्च, कार में लगाकर रियल टाइम ट्रैकिंग, आवाज सुनने की मिलेगी सुविधा, जानें
  9. Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max होंगे इस साल सितंबर में लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Xiaomi ने पेश किया नया Mijia Electric Heater 2, कमरें में बढ़ा देगा 16°C तक तापमान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »