शायद बहुत कम कंपनियां ऐसी हैं जो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शाओमी को टक्कर दे सकें। अब, चीनी कंपनी ने अपनी प्रोडक्ट रेंज का विस्तार किया है और कंपनी ने इंटेल टेक्नोलॉजी वाला स्मार्ट जूता लॉन्च किया है। '90 मिनट्स अल्ट्रा स्मार्ट स्पोर्ट्सवियर' जूते में इंटेल की क्यूरी चिप लगी है। और यह यूज़र को तय की गई दूरी और खर्च की गई कैलोरी की सूचना देता है।
गिज़चाइना की
ख़बर के अनुसार, शाओमी के इस स्मार्ट जूते को शंघाई की रुन्मी टेक्नोलॉजी को. लिमिटेड ने डेवलेप किया है। यह जूता 60 दिन की बैटरी लाइफ और इंटेल की कॉम्पेक्ट क्यूरी चिप के साथ आता है। इस चिप में फिटनेस से जुड़ा डेटा स्टोर होगा। इस जूते को ख़ासकर पेशेवर धावकों/खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। और यह आर्क डिज़ाइन व एंटी-स्किड फ़ीचर से लैस है।
यह जूता किसी भी हलचल की पहचान कर लेता है। और रिपोर्ट के मुताबिक, इसे टहलन, दौड़ने और चढ़ाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। शाओमी का यह स्मार्ट जूता ब्लैक और सर्फ ब्लू कलर में पुरुषों के लिए और पिंक कलर में महिलाओं के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा अंधेरे में चमकने वाला एक स्पेशल 'ब्लू एडिशन' भी मौज़ूद है।
इस जूते की कीमत 299 चीनी युआन (करीब 2,900 रुपये) है और यह कंपनी के क्राउडफंडिंग मीजिया प्लेटफॉर्म पर
मी होम वेबसाइट के जरिए मिलेगा। इसकी बिक्री 15 अप्रैल से शुरू होगी।
गौर करने वाली बात है कि ये जूते अभी एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।