Mi Smart Band 5 को भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसका खुलासा अमेज़न ने एक माइक्रोसाइट से किया। नए मी स्मार्ट बैंड 5 को पहले ही जून महीने में चीनी मार्केट में पेश किया जा चुका है। मी स्मार्ट बैंड 5 में 1.1 इंच का कलर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi ने इसके अलावा मैगनेटिक चार्जिंग डॉक दिया है। ताकि मी स्मार्ट बैंड 5 को चार्ज करने का अनुभव मज़ेदार रहे। स्मार्ट फिटनेस बैंड में अपग्रेडेड फिटनेस फोकस्ड फीचर्स मिलते हैं।
Mi Smart Band 5 India launch details
मी स्मार्ट बैंड 5 को भारत में 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Amazon पर इस फिटनेस प्रोडक्ट के लिए माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया गया है। यह इशारा है कि Xiaomi का यह फिटनेस बैंड इस प्लेटफॉर्म पर बिकेगा। इसके अलावा Mi Smart Band 5 की बिक्री शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स में भी होगी।
Mi Smart Band 5 को Xiaomi के स्मार्टर लिविंग वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान कई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइसेज़ से पर्दा उठ सकता है। इनमें से एक डिवाइस Mi Watch Revolve हो सकता है। दावा है कि यह चीन में पेश किए गए Mi Watch Colour का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है।
Mi Smart Band 5 price in India (expected)
भारत में मी स्मार्ट बैंड 5 की कीमत क्या होगी? इसका खुलासा तो लॉन्च इवेंट में होगा। लेकिन
चीनी कीमत के आधार पर दाम का अनुमान लगाया जा सकता है। चीनी मार्केट में मी बैंड 5 के स्टेंडर्ड वर्ज़न CNY 189 (करीब 2,000 रुपये) और एनएफसी वेरिएंट को CNY 229 (करीब 2,500 रुपये) में बेचा जाता है। स्मार्ट बैंड ब्लैक, ब्लू, पिंक, ऑरेंज, पर्पल, यलो और ग्रीन कलर स्ट्रैप के साथ आता है।
Mi Band 5 specifications
जैसा कि हमने आपको पहले बताया, मी बैंड 5 में 1.1 इंच कलर्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 100 नए एनिमेटेड वॉच फेस हैं। फिटनेस ट्रैक में अब 11 स्पोर्ट्स मोड हैं। यह पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस (PAI) एक्टिविटी इंडेक्स के साथ आता है जो यूज़र्स को फिटनेस एक्टिविटी को बेहतर समझने और ट्रैक करने में मदद करता है। यूज़र्स की नींद के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए Mi Band 5 बेहतर स्लीप मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है। Xiaomi का दावा है कि स्लीप मॉनिटरिंग की सटीकता पहले की तुलना में 40 फीसदी बेहतर हुई है।
मी बैंड 5 में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसमें औरतों के लिए एक अलग हेल्थ मोड है। यूज़र्स को फिटनेस बैंड में सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल्स, टेक्स्ट और वेदर अपडेट मिलेगा। इसेक अलावा नया रिमोट कंट्रोल कैमरा फीचर आया है जो यूज़र्स को स्मार्टफोन से तस्वीरें खींचने में मदद करता है। स्मार्ट बैंड बिल्ट इन माइक्रोफोन के साथ आता है जिससे वॉयस कमांड दिया जा सकेगा।
लेटेस्ट Mi Band मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से यूज़र्स को अपने डिवाइस को बिना स्ट्रैप हटाए चार्ज कर पाएंगे। Xiaomi का दावा है कि बैंड का एनएफसी वेरिएंट सिंगल चार्ज में 14 दिनों की बैटरी लाइफ देता है और स्टेंडर्ड वर्ज़न 20 दिनों तक चलता है।