शाओमी ने मंगलवार को चीन में एक इवेंट का आयोजन किया था। इवेंट में एमआई मैक्स फैबलेट के साथ नए
एमआईयूआई 8 को लॉन्च किया गया। इस दौरान चीन की इस कंपनी ने नए शाओमी आईहेल्थ बॉक्स को भी लॉन्च किया। यह सेहत से संबंधित डिवाइस है। इसके अलावा नए 10000 एमएएच एमआई पावर बैंक को भी पेश किया गया। शाओमी के सीईओ जून ली ने इस इवेंट में अगले एमआई बैंड की झलक भी दिखाई।
अगले जेनरेशन वाला एमआई बैंड में डिस्प्ले है जो इस डिवाइस की सबसे अहम खासियत है। नया एमआई बैंड कनेक्ट किए हुए स्मार्टफोन पर वियरेबल की निर्भरता कम करेगा।
याद रहे कि शाओमी के सीईओ जून ली ने लॉच इवेंट से पहले ही एमआई बैंड 2 के लॉन्च में 1 महीने की देरी होने की जानकारी दी थी। ली ने बताया कि एमआई बैंड 2 का निर्माण आसान नहीं है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
नए एमआई बैंड की झलक दिखाने के अलावा ली ने कंपनी के नए शाओमी आईहेल्थ बॉक्स को भी पेश किया। इसके जरिए यूज़र ब्लड प्रेशर और धड़कन की रफ्तार जांच पाएंगे। इसका डिस्प्ले 4.3 इंच का है और यह वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस है। शाओमी आईहेल्थ बॉक्स की कीमत 399 चीनी युआन (करीब 4,000 रुपये) है।
नए 10000 एमएएच एमआई पावर बैंक का दाम 149 चीनी युआन (करीब 1,500 रुपये) है और यह यूएसबी-टाइप सी सपोर्ट के साथ आएगा।
इस इवेंट में कंपनी ने अपने
शाओमी एमआई मैक्स स्मार्टफोन को
लॉन्च किया। इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट पेश किए गए। 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) होगी। 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस वर्ज़न 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) में मिलेगा। तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नपैड्रैगन 652 प्रोसेसर वाला होगा। यह मार्केट में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये) में मिलेगा।