Xiaomi Mi Band 7 Pro स्मार्ट बैंड GPS और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.64 इंच का आयताकार डिस्प्ले दिया गया है जो कि 280x456 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें अधिक सटीक लोकेशन ट्रैकिंग का दावा किया गया है, जो स्मार्टफोन पर निर्भर नहीं करेगा। वियरेबल को Mi Smart Band 7 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi Mi Band 7 Pro price, availability
Mi Band 7 Pro फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है और इसकी कीमत CNY 379 (लगभग 4,500 रुपये) रखी गई है। यह कीमत ऑफर के तहत केवल 7 जुलाई तक लागू है। उसके बाद इसकी कीमत CNY 399 (लगभग 4,700 रुपये) हो जाएगी। इसे ब्लू, ग्रीन, ओरेंज, पिंक और व्हाइट कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Mi Band 7 Pro specifications, features
जैसा कि पहले बताया गया है, Xiaomi Mi Band 7 Pro को ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 1.64 इंच का आयताकार डिस्प्ले दिया गया है जो कि 280x456 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले है और 326ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। इसमें बिल्ट इन जीपीएस सपोर्ट दिया गया है जिसके कारण यह स्वतंत्र सैटेलाइट पोजीशनिंग ऑफर करता है। और, सटीक ट्रैकिंग करता है जिसके लिए यह स्मार्टफोन पर निर्भर नहीं करता है। कंपनी ने कहा है कि यह क्विक रिलीज रिस्टबैंड सपोर्ट के साथ आता है। यूजर अब रिस्टबैंड को और आसानी व तेजी से बदल सकेंगे।
इसके अलावा, इसमें 180 से ज्यादा वॉचफेस दिए गए हैं और टॉप पर 2.5D ग्लास दिया गया है। फिटनेस फीचर्स देखें तो यह 117 एक्सरसाइज मोड्स के साथ आता है जिसमें 10 रनिंग कोर्स और 14 प्रफशनल स्पोर्ट्स मोड हैं। यह पूरा दिन हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग कर सकता है, स्लीप ट्रैकिंग, स्टेप काउंट और कैलरी काउंट भी कर सकता है।
बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 235mAh बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैकअप दे सकती है। वियरेबल में Bluetooth v5.2, NFC और Xiao AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है।
Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro, Xiaomi 12S launch
Xiaomi Mi Smart Band 7 Pro के अलावा कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स
Xiaomi 12S Ultra,
Xiaomi 12S Pro, और
Xiaomi 12S को भी पेश किया है। तीनों ही डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस हैं जिसे मई में लॉन्च किया गया था। इनमें Leica ऑप्टिक्स का सपोर्ट भी है। कंपनी ने Xiaomi 12 Pro Dimensity Edition भी लॉन्च किया है।