U&i ने भारत में चार नए ऑडियो डिवाइस लॉन्च किए हैं। इनमें ट्रू वायरलेस इयरबड्स, नेकबैंड इयरफोन और वायर्ड इयरफोन शामिल हैं। चारों डिवाइस आकर्षक डिजाइन के साथ आती हैं, जिनमें रिच साउंड क्वालिटी होने की बात कही गई है।
U&i Mystar Series TWS Earbuds
U&i Mystar TWS इयरबड्स साधारण से डिजाइन में आते हैं साइज में काफी छोटे हैं। प्रत्येक इयरबड में 26mAh की बैटरी है जो 60 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कंपनी ने कहा है कि चार्जिंग के साथ यह 40 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इनमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट है जो 10 मीटर तक की रेंज देता है। बड्स में टच गेस्चर सपोर्ट भी है जिससे सॉन्ग स्किप करना, वॉल्यूम एडजस्ट करना और कॉल रिसीव करने जैसे काम किए जा सकते हैं। इनकी कीमत 2,999 रुपये है और ये व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में आते हैं।
U&i Platinum Series TWS earbuds
TWS इयबड्स के लिए कंपनी की ओर से अधिक प्रीमियम U&i Platinum लॉन्च किए गए हैं। ये ज्यादा स्टाइलिश हैं और ABS प्लास्टिक से बने हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इनकी बैटरी चार्जिंग केस के साथ 24 घंटे बताई गई है। इनकी कीमत 3,999 रुपये है और ये सिंगल ब्राइट रेड कलर में आते हैं।
U&i Desire Series Wireless Neckband
U&i ने वायरलेस नेकबैंक डिवाइस Desire को लॉन्च किया है जो कि नई सीरीज है। यह साधारण लुक के साथ हैं और फ्रेम ABS तथा सिलिकॉन से बना है। इसकी वजह से ये पसीने और पानी में खराब नहीं होते हैं। इनमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट है। डिवाइस में 250mAh बैटरी है जो कि 36 घंटे का नॉन स्टॉप प्लेबैक दे सकता है। इसमें म्यूजिक कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन के साथ एक कंट्रोल पैनल दिया गया है। इसकी कीमत 2,199 रुपये है और ये पांच कलर्स- व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल में आते हैं।
U&i Heat series Wired Earphones
कंपनी ने गेमर्स को ध्यान में रखकर नए U&i Heat सीरीज वायर्ड इयरफोन लॉन्च किए हैं। इनमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इनमें ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। बिल्ड क्वालिटी अच्छी महसूस होती है और कंपनी का दावा है कि लम्बे समय तक चल सकते हैं। डिवाइस 10mm ड्राइवर से लैस है और कॉलिंग के लिए बिल्ट इन माइक्रोफोन से लैस है। इनकी कीमत 699 रुपये है और ये तीन कलर्स- व्हाइट, ब्लैक और रेड में आते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: