Sennheiser HD 25 हेडफोन्स को भारतीय मार्केट में स्पेशल ब्लू लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्पेशल लिमिटेड एडिशन हेडफोन्स भारत में ब्लू ईयरपैड्स के साथ आते हैं और इसकी कीमत भी काफी आकर्षक है। हेडफोन्स को लेकर कहा गया है कि यह भारी शोर वाले वातावरण में शानदार परफॉर्म करते हैं, जिन्हें डीजे और कैमरामैन के लिए आइडल बताया गया है। Sennheiser HD 25 हेडफोन्स को खासतौर पर ज्यादा शोर वाले बैकग्राउंड के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। सैन्हाइज़र एचडी 25 वज़न में काफी हल्के और वन-ईयर लिस्टनिंग विकल्प के साथ आते हैं।
Sennheiser HD 25 Special Blue Limited Edition price in India, sale
Sennheiser HD 25 स्पेशल ब्लू एडिशन लिमिटेड एडिशन हेडफोन की भारत में कीमत 8,499 रुपये है। इस हेडफोन्स को
Amazon India के माध्यम से खरीदा जा सकता है और इसमें नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी शामिल है। यह लिमिटेड एडिशन ब्लू ईयरपैड्स और वन-साइड वायर के साथ आते हैं।
Sennheiser HD 25 Special Blue Limited Edition features
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Sennheiser HD 25 हेडफोन्स आइडली डीजे और इंजीनियर्स के लिए बनाए गए हैं, जिसका इस्तेमाल बाहरी ब्राडकास्टिंग व अन्य प्रोफेशनल मॉनिटरिंग एप्लिकेशन्स के लिए किया जा सकता है। इन हेडफोन का भार बिना केबल के 140 ग्राम है और इसका Nominal impedance 70 ohms का है। इसका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 16Hz और 22,000Hz है।
जैसे कि हमने बताया HD 25 बैकग्राउंड शोर का हाई अटेन्यूएशन ऑफर करता है और यह हाई साउंड प्रेशर लेवल को भी हैंडल करने में सक्षम है। Sennheiser HD 25 में ज्यादा से ज्यादा साउंड प्रेशर लेवल 120dB के साथ लिस्ट है। इन हेडफोन्स को बेहद ही मजबूत तरीके से बनाया गया है, ताकि यह शोर भरे वातावरण में जैसे ENG, sound reinforcement, studio monitoring और Audio equipment testing जैसी जगहों पर बेहतर रूप से काम करे। इन हेडफोन्स को लेकर कहा गया है कि यह डीजे और कैमरामैन जैसे प्रोफेशन वाले लोगों के लिए बेस्ट साबित होगा।
Sennheiser HD 25 में डिटैचेबल सिंगल-साइडिड केबल दिया गया है और यह सिंगल-ईयर लिस्टिंग के लिए रोटेटेबल कैप्सूल के साथ आया है।