Samsung Galaxy Watch FE इस साल के अंत में Galaxy Watch 7 सीरीज की तुलना में अधिक किफायती पेशकश के रूप में लॉन्च हो सकती है। यह
Galaxy Watch 4 का एक अपग्रेड वर्जन हो सकती है, जिसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच के बारे में पहले भी
कई लीक्स सामने आ चुके हैं और अब, एक लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है अपकमिंग Galaxy Watch FE में सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, इसके स्ट्रैप कलर ऑप्शन को भी लीक किया गया है। हाल ही में, नई Samsung Galaxy Watch के लिए सपोर्ट पेज कुछ रीजनल सैमसंग वेबसाइटों पर
लाइव भी हुए थे।
Samsung Galaxy Watch FE को लेकर एक भारतीय टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे ने दावा किया है कि अपकमिंग स्मार्टवॉच सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि स्मार्टवॉच के साथ स्ट्रैप के कई विविड कलर ऑप्शन मिलेंगे। पोस्ट में गैलेक्सी वॉच एफई की तस्वीरों को भी शेयर किया गया है। इससे पता चलता है कि सिलिकॉन स्ट्रैप लाइट ब्लू, ब्लैक और लाइट पिंक कलर ऑप्शन में आएंगे।
टिप्स्टर ने अपकमिंग सैमसंग स्मार्टवॉच के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि भी की है। Galaxy Watch FE कथित तौर पर Samsung One UI Watch 5.0 सॉफ्टवेयर पर काम करेगी। इसमें 396 x 396 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 1.2-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। पोस्ट के अनुसार, स्मार्टवॉच में Exynos W920 SoC मिलेगा, जो एक डुअल कोर 1.18GHz प्रोसेसर है। इस चिप के साथ 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। यह भी दावा किया गया है कि इस डिवाइस को 247mAh बैटरी से लैस होगा, जो 30 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकती है।
वहीं, शेयर की गई तस्वीर में स्मार्टवॉच का डिजाइन भी दिखाई देता है। इससे पता चलता है कि स्मार्टवॉच गोल डिस्प्ले के साथ आएगी। इसमें कथित तौर पर 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस (5ATM/IP68) मिलेगा। स्ट्रैप क्विक रिलीज सपोर्ट करेंगे। वहीं, डायल के पीछे स्टील फिनिश दिखाई देती है। अफवाह है कि बॉडी एल्यूमीनियम से बनाई गई है।
टिपस्टर ने स्मार्टवॉच के कनेक्टिविटी ऑप्शन भी बताए, जिसके मुताबिक, इसमें WiFi 802.11 a/b/g/n 2.4GHz + 5 GHz, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस शामिल होगा। इसके अलावा, इसमें कथित तौर पर बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस, इलेक्ट्रिकल कार्डिएक सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, ब्राइटनेस और हार्ट रेट (ऑप्टिकल) जैसे सेंसर भी शामिल किए गए हैं। स्मार्टवॉच में माइक्रोफोन, स्पीकर और वाइब्रेशन मोटर भी मिलेगी।