• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Samsung Galaxy Watch FE स्मार्टवॉच गोल AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन भी हुए लीक

Samsung Galaxy Watch FE स्मार्टवॉच गोल AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन भी हुए लीक

शेयर की गई तस्वीर में Samsung Galaxy Watch FE का डिजाइन भी दिखाई देता है। इससे पता चलता है कि स्मार्टवॉच गोल डिस्प्ले के साथ आएगी। इसमें कथित तौर पर 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस (5ATM/IP68) मिलेगा।

Samsung Galaxy Watch FE स्मार्टवॉच गोल AMOLED डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च, कलर ऑप्शन भी हुए लीक

Samsung Galaxy Watch 4 (ऊपर तस्वीर में) के रिफ्रेश वर्जन के रूप में आ सकती है Watch FE

ख़ास बातें
  • Samsung स्मार्टवॉच कथित तौर पर One UI Watch 5.0 सॉफ्टवेयर पर काम करेगी
  • इसमें Exynos W920 SoC मिल सकता है
  • 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस (5ATM/IP68) बिल्ड से लैस हो सकती है स्मार्टवॉच
विज्ञापन
Samsung Galaxy Watch FE इस साल के अंत में Galaxy Watch 7 सीरीज की तुलना में अधिक किफायती पेशकश के रूप में लॉन्च हो सकती है। यह Galaxy Watch 4 का एक अपग्रेड वर्जन हो सकती है, जिसे अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। स्मार्टवॉच के बारे में पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं और अब, एक लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है अपकमिंग Galaxy Watch FE में सर्कुलर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। वहीं, इसके स्ट्रैप कलर ऑप्शन को भी लीक किया गया है। हाल ही में, नई Samsung Galaxy Watch के लिए सपोर्ट पेज कुछ रीजनल सैमसंग वेबसाइटों पर लाइव भी हुए थे।
 

Samsung Galaxy Watch FE को लेकर एक भारतीय टिप्स्टर सुधांशु अंबोरे ने दावा किया है कि अपकमिंग स्मार्टवॉच सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगी। उन्होंने X पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि स्मार्टवॉच के साथ स्ट्रैप के कई विविड कलर ऑप्शन मिलेंगे। पोस्ट में गैलेक्सी वॉच एफई की तस्वीरों को भी शेयर किया गया है। इससे पता चलता है कि सिलिकॉन स्ट्रैप लाइट ब्लू, ब्लैक और लाइट पिंक कलर ऑप्शन में आएंगे। 

टिप्स्टर ने अपकमिंग सैमसंग स्मार्टवॉच के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि भी की है। Galaxy Watch FE कथित तौर पर Samsung One UI Watch 5.0 सॉफ्टवेयर पर काम करेगी। इसमें 396 x 396 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले 1.2-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने की बात कही गई है। पोस्ट के अनुसार, स्मार्टवॉच में Exynos W920 SoC मिलेगा, जो एक डुअल कोर 1.18GHz प्रोसेसर है। इस चिप के साथ 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।  यह भी दावा किया गया है कि इस डिवाइस को 247mAh बैटरी से लैस होगा, जो 30 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकती है।

वहीं, शेयर की गई तस्वीर में स्मार्टवॉच का डिजाइन भी दिखाई देता है। इससे पता चलता है कि स्मार्टवॉच गोल डिस्प्ले के साथ आएगी। इसमें कथित तौर पर 50 मीटर तक वाटर रेजिस्टेंस (5ATM/IP68) मिलेगा। स्ट्रैप क्विक रिलीज सपोर्ट करेंगे। वहीं, डायल के पीछे स्टील फिनिश दिखाई देती है। अफवाह है कि बॉडी एल्यूमीनियम से बनाई गई है। 
 

टिपस्टर ने स्मार्टवॉच के कनेक्टिविटी ऑप्शन भी बताए, जिसके मुताबिक, इसमें WiFi 802.11 a/b/g/n 2.4GHz + 5 GHz, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस शामिल होगा। इसके अलावा, इसमें कथित तौर पर बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस, इलेक्ट्रिकल कार्डिएक सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, ब्राइटनेस और हार्ट रेट (ऑप्टिकल) जैसे सेंसर भी शामिल किए गए हैं। स्मार्टवॉच में माइक्रोफोन, स्पीकर और वाइब्रेशन मोटर भी मिलेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ola Electric के Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी का बढ़ेगा प्रॉफिट
  2. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 200 मेगापिक्सल हो सकता है रियर कैमरा 
  3. Apple की iPhone 17 सीरीज के कलर्स हुए लीक, अगले महीने लॉन्च
  4. Vivo के Y500 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट, अगले महीने होगा लॉन्च
  5. Samsung Galaxy M07 4G जल्द लॉन्च होगा भारत में, कीमत Rs 9,000 से कम? स्पेसिफिकेशन्स भी लीक
  6. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  7. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  8. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  9. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  10. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »