7 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Realme Watch T1 लॉन्च, ये है कीमत और खूबियां...

Realme Watch T1 की कीमत चीन में CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) है और इसकी सेल चीन में Realme.com वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी। हालांकि, वॉच को पहले खरीदने वाले ग्राहकों को इस वॉच पर CNY 100 (लगभग 1,200 रुपये) का लिमिटेड डिस्काउंट मिलेगा।

7 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Realme Watch T1 लॉन्च, ये है कीमत और खूबियां...
ख़ास बातें
  • Realme Watch T1 पर मिलेगा लिमिटिड डिस्काउंट ऑफर
  • रियलमी वॉच टी1 में 1.3 इंच राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है
  • रियलमी वॉच टी1 में 4 जीबी स्टोरेज दी गई है
विज्ञापन
Realme Watch T1 स्मार्टवॉच को आज Realme GT Neo 2T और Realme Q3s स्मार्टफोन के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। चीनी कंपनी की यह नई स्मार्टवॉच एमोलेड डिस्प्ले और स्टेनलैस स्टिल के साथ आती है। रियलमी वॉट टी1 में 110 स्पोर्ट्स मोड के साथ-साथ हार्ट रेट और ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) मॉनिटरिंग दी गई है। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी वॉच 1टी में ब्लूटूथ कॉलिंग, कई वॉच फेस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, यह जीपीएस और लोकेशन ट्रेकिंग जैसे फीचर्स से लैस है।
 

Realme Watch T1 price, availability details

Realme Watch T1 की कीमत चीन में CNY 699 (लगभग 8,200 रुपये) है और इसकी सेल चीन में Realme.com वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी। हालांकि, वॉच को पहले खरीदने वाले ग्राहकों को इस वॉच पर CNY 100 (लगभग 1,200 रुपये) का लिमिटेड डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद वह वॉच को CNY 599 (लगभग 7,000 रुपये) में खरीद सकते हैं। रियलमी वॉच टी1 ब्लैक, मिंट और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शन में आती है।

अन्य मार्केट में रियलमी वॉच टी1 की उपलब्धता व कीमत संबंधी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
 

Realme Watch T1 specifications

रियलमी वॉच टी1 में 1.3 इंच (416x416 पिक्सल) राउंड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 325ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इसके अलावा, यह वॉच 50 हर्ट्ज़ ग्लोबल रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही इसमें स्टेनलैस स्टिल फ्रेम और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो यह ब्लूटूथ वी5.0, GPS/ A-GPS/ GLONASS/ Galileo और एनएफसी से लैस है। इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके जरिए यूज़र्स सीधे वॉच के जरिए वॉयस कॉल को रिसीव  कर सकते हैं वो भी बिना फोन को अपनी पॉकेट से बाहर निकाले।

रियलमी वॉच टी1 में 4 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसमें यूज़र्स अपने फेवरेट म्यूज़िक ट्रेक को स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, यूज़र्स को म्यूज़िक सुनने के लिए ईयरबड्स को अपनी स्मार्टवॉच से पेयर करना पड़ेगा।

Realme Watch T1 के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर और हार्ट रेट ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल हैं। वॉत रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग प्रदान करती है। इसमें SpO2 मॉनिटरिंग और स्लीप एनालिसस मौजूद है।

Realme ने वॉच टी1 में 110 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं, इनमें बैडमिंटन, इलिप्टिकल, हाइकिंग और वॉकिंग शामिल हैं। स्मार्टवॉच 50 से अधिक वॉच फेस को भी सपोर्ट करती है। यह 5ATM (50 मीटर) वाटरप्रूफ भी है, जिसका मतलब है कि आप इसे तैरते या नहाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

रियलमी वॉट टी1 में फास्ट मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि वॉच की 90 प्रतिशत बैटरी महज 35 मिनट में चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में 228mAh की बैटरी मौजूद है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 7 गिन तक की यूसेज प्रदान करता है। यह फोन 10.2mm मोटा है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z10x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च के करीब, 7000mAh बैटरी से होगा लैस!
  2. मात्र 13 हजार रुपये में मिल रहा Samsung Galaxy M35 5G, देखें पूरा ऑफर
  3. Amazon में एक बार फिर छंटनी! इस विभाग से निकालेगी कर्मचारी, बताई वजह
  4. चीन ने दिया Elon Musk की Starlink को झटका! 10 गुना ज्यादा स्पीड वाला सैटेलाइट इंटरनेट किया टेस्ट
  5. Apple की फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, डिस्प्ले के लिए चुना जाएगा सप्लायर
  6. Reliance Jio ने दोबारा पेश किया 189 रुपये का प्रीपेड वैल्यू प्लान, जानें बेनेफिट्स 
  7. मुकेश अंबानी की छात्रों को सलाह, AI पर नहीं अपनी इंटेलिजेंस पर करें भरोसा
  8. भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Vivo रहा नंबर 1, पहली बार Apple हुआ टॉप 5 में शामिल
  9. 1 फरवरी से काम नहीं करेंगी ये UPI ID, जल्द करें अपडेट वरना पेमेंट नहीं कर पाएंगे
  10. Google ने बैन किए 23 लाख से अधिक खतरनाक ऐप्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »