Realme Dizo Watch 2 और Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों वियरेबल ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटरिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर से लैस हैं। डीज़ो वॉच 2 में 1.69 इंच फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, वहीं प्रो मॉडल इनबिल्ट GPS और GLONASS पॉजिशनिंग के साथ आता है। रियलमी डीज़ो वॉच 2 में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2.5डी ग्लास और प्रीमियम मैटल फ्रेम दिया गया है। रियलमी डीज़ो वॉच प्रो में 90 स्पोर्ट्स मोड और 100 वॉच फेस मौजूद हैं।
Dizo Watch 2, Dizo Watch Pro price in India, availability
Realme Dizo Watch 2 की कीमत 2,999 रुपये है। हालांकि, इसे स्पेशल लॉन्च प्राइज़ 1,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। वहीं, दूसरी ओर
Realme Dizo Watch Pro स्मार्टवॉच की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन इसकी स्पेशल लॉन्च कीमत 4,499 रुपये है। दोनों ही स्मार्टवॉच की सेल 22 सितंबर से Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Realme Dizo Watch चार कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक, आइवरी व्हाइट और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है। वहीं, डीज़ो वॉच प्रो में दो कलर ऑप्शन आते हैं, वो हैं ब्लैक और स्पेस ब्लू।
Realme Dizo Watch 2 specifications
Realme Dizo Watch 2 में 1.69 इंच का फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है और इसमें 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन शामिल है। इस वॉच में वर्गाकार डायल दिया गया है, जिसमें ओवल एज और 20mm डिटैचेबल स्ट्रैप मौजूद हैं। डीज़ो वॉच 2 का भार 52 ग्राम है और यह 100 डायनमिक वॉच फेस के साथ आता है जिसमें आपको कस्टमाइज़ेबल विकल्प मिलते हैं। वॉच में 15 स्पोर्ट्स मोड हैं, जिसमें साइकिलिंग, वॉकिंग, रनिंग (इनडोर और आउटडोर), फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, स्ट्रैंथ ट्रेनिंग, फ्री ट्रेनिंग, जम्प रोप, रोइंग, माउंटनिंग और योगा शामिल हैं। यह वॉच आपके स्टेप्स को काउंट करती है, आपने कितना डिस्टेंस कवर किया है या बताती है आपने कितनी कैलोरी बर्न की यह जानकारी देती है।
डीज़ो वॉच 2 को Dizo app के साथ पेयर किया जा सकता है, जो कि डाउनलोड के लिए Google Play store और App Store पर उपलब्ध है। वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लिप ट्रेकिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। यह वॉच महिलाओं के मैन्स्ट्रुअल साइकल को भी ट्रेक करती है। इसके अलावा, यह वॉच वाटर रिमाइंडर, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन की जानकारी भी देती है। साथ ही आपको इसके जरिए मौसम की जानकारी, अलार्म, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक को कंट्रोल करने का भी काम कर सकते हैं।
रियलमी डीज़ो वॉच 2 5ATM सर्टिफाइड है और इसमें आपको 260mAh की बैटरी मिलेगी, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक की बैटरी प्रदान करता है। इसमें ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट है।
Realme Dizo Watch Pro specifications
Realme Dizo Watch Pro की बात करें, तो इस वॉच में 1.75 इंच का एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है और यह जीपीएस और ग्लोनास बिल्ट के साथ आता है। इसमें 100 वॉच फेस मौजूद है, जिसके साथ आपको कस्टमाइज़ेशन विकल्प मिलेंगे। डीज़ो वॉच प्रो में आयतकार डायल दिया गया है। साथ ही इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड हैं, जिसमें इनडोर और आउटडोर दोनों एक्टिविटी शामिल हैं। इनमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग, हाइकिंग, बास्केटबॉल, क्रिकेट, स्ट्रैंथ ट्रेनिंग, फ्री ट्रेनिंग और योगा आदि शामिल हैं।
वॉच में 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लिप ट्रेकिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। वॉच अन्य एक्टिविटी जैसे कि स्टेप्स को काउंट करना, आपने कितना डिस्टेंस कवर किया है यह जानकारी देना व आपने कितनी कैलोरी बर्न की यह जानकारी देती है। अतिरिक्त फीचर्स की बात करें, तो इसमें म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, अनलॉक स्मार्टफोन और सर्च स्मार्टफोन शामिल हैं। साथ ही स्टॉपवॉच, वेदर फोरकास्ट, कॉल नोटिफिकेशन, लो बैटरी रिमाइंडर, डू-नॉट डिस्टर्ब मोड जैसी सुविधाएं भी आपको इस वॉच में मिलेगी। रियलमी डीज़ो वॉच प्रो IP68 सर्टिफाइड है और इसमें आपको ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट मिलेगा।
वॉच की बैटरी 390mAh की है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी प्रदान करती है।