Realme ने आज Realme GT Neo 6 और Buds Air 6 Pro को चीन में रिजर्वेशन के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अपने नए ईयरबड्स Realme Buds Air 6 और Air 6 Pro के फुल स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है। दोनों मॉडल में एक जैसा डिजाइन है। यहां हम आपको Realme Buds Air 6 और Air 6 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme Buds Air 6 Pro, Buds Air 6 Pro की कीमत और उपलब्धता
Realme ने फिलहाल Realme Buds Air 6 Pro, Buds Air 6 Pro की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। Realme Buds Air 6 सेरेनिटी ग्रीन, टाइटेनियम स्काई ऑरेंज और पर्पल कलर्स में आता है। वहीं Realme Buds Air 6 Pro गैलेक्सी टाइटेनियम और ग्लेशियर सिल्वर कलर में आता है।
Realme Buds Air 6 के स्पेसिफिकेशंस
Realme की
वेबसाइट के अनुसार, Realme Buds Air 6 में 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है। रियलमी ईयरबड्स क्लियर और ब्राइट मिड और हाई रेंज प्रदान करता है। बेहतर मिड और लो फ्रीक्वेंसी परफॉर्मेंस के लिए बड्स में इंडीपेंडेंट बायोनिक बैक कैविटी डिजाइन भी है। TWS के पास हाई-फिडेलिटी ऑडियो के लिए LHDC 5.0 के साथ-साथ Hi-Res सर्टिफिकेशन है। आपको एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) भी है जो 50dB तक नॉयज को फिल्टर कर सकता है। Buds Air 6 में गेमिंग के लिए 55ms का लो-लेटेंसी मोड भी है।
Buds Air 6 4000Hz अल्ट्रा-वाइडबैंड नॉयज में कमी और एडेप्टिव सीन बेस्ड नॉयज में कमी प्रदान करता है जो कि एंबिएंट के आधार पर ऑटोमैटिकली नॉयज कैंसलेशन को एडजेस्ट करता है। ये क्लियर कंवर्सेशन के लिए एआई नॉयज रिडक्शन की सुविधा वाले 6 बिल्ट इन माइक्रोफोन से लैस हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो ये चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक प्लेबैक की पेशकश करते हैं, जबकि ANC मोड में एक बार चार्ज करने पर बड्स अकेले 6 घंटे तक चल सकते हैं। केस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है, सिर्फ 10 मिनट के चार्ज पर 7 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है।
Realme Buds Air 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Realme Buds Air 6 Pro में 11mm वूफर और 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर के साथ एक कोएक्सियल ड्यूल-यूनिट डिजाइन है। प्रो मॉडल में हाई-रेस सर्टिफिकेशन भी है लेकिन LDAC कोडेक के लिए बेस मॉडल पर LHDC को बदल देता है। Buds Air 6 Pro में 50dB ANC, 4000Hz अल्ट्रा-वाइडबैंड नॉयज रिडक्शन और एडेप्टिव सीन बेस्ड नॉयज कैंसलेशन की पेशकश करते हैं। ये कॉल के लिए AI नॉयज में कमी और 55ms के लो- लेटेंसी मोड के साथ 6 माइक्रोफोन सेटअप भी प्रदान करता है।
Buds Air 6 Pro में ANC मोड में बड्स के लिए एक बार चार्ज करने पर 7.5 घंटे तक चल सकता है। चार्जिंग केस समान 40 घंटे का प्लेबैक समय प्रदान करता है। सिर्फ 10 मिनट के चार्ज के साथ बड्स को 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। Buds Air 6 Pro में 3डी स्पेटियल साउंड इफेक्ट्स फीचर है जो कि ज्यादा इमर्सिव ऑडियो माहौल के साथ यूजर्स के सुनने के अनुभव को बेहतर बनाता है। Realme Buds Air 6 Pro गैलेक्सी टाइटेनियम और ग्लेशियर सिल्वर कलर में आता है।