OnePlus Buds Pro 2 एंड्रॉइड 13 के स्पैटियल ऑडियो फीचर को सपोर्ट करने वाले पहले ईयरबड्स में से एक था। शुरुआत में सिर्फ कुछ ही वनप्लस डिवाइस ने स्पैटियल ऑडियो का सपोर्ट किया था, लेकिन अब इस लिस्ट में इजाफा हो रहा है। हाल ही में OnePlus Buds Pro 2 को OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन पर स्पैटियल ऑडियो का सपोर्ट करने के लिए अपडेट किया गया। यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अगस्त 2023 के आखिर तक
OnePlus Buds Pro 2 के स्पैटियल ऑडियो को
OnePlus Ace 2 Pro, OnePlus Ace Pro,
OnePlus Ace 2,
OnePlus 11,
OnePlus 10 Pro और OPPO Find X6 Pro डिवाइसेज के लिए एडेप्टिड किया गया।
आपको बता दें कि, स्पैटियल ऑडियो एक सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी है जो आपके सिर की मूवमेंट को ट्रैक करके एक बेहतर सुनने का अनुभव प्रदान करती है। इसे सबसे पहले Apple द्वारा
AirPods Pro के लिए पेश करने पर लोकप्रियता मिली थी। अब यह धीरे-धीरे एंड्रॉयड डिवाइसेज में भी जगह बना रहा है। OnePlus Buds Pro 2 इसमें सबसे आगे चल रहा है जो कि इस प्लेटफॉर्म पर स्पैटियल ऑडियो को अपनाने वाला पहला ईयरबड है।
OnePlus Buds Pro 2 यूजर्स के सिर की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए 6-एक्सिस मोशन सेंसर का इस्तेमाल करता है। यह ईयरबड्स को साउंड सोर्स को एडजेस्ट करने की सुविधा देता है, ताकि सिर घुमाने पर भी यह एक ही दिशा से आता हुआ प्रतीत हो। यह ज्यादा रियल और बेहतर सुनने का अनुभव प्रदान करता है।
OnePlus Buds Pro 2 ईयरबड में 11 मिमी ड्राइवर और 6 मिमी ट्वीटर दिए गए हैं। इन ईयरबड को डायनाडियो के साथ ट्यून किया गया है। ये ईयरबड 4000Hz की नॉयज कम करने वाली बैंडविड्थ के साथ 48dB तक का एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) भी प्रदान करते हैं। ये ईयरबड आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक जैसे दो कलर्स ऑप्शन में आते हैं।