OnePlus Buds Pro 2 Lite ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन मंगलवार को चीन में लॉन्च किए गए। OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने इन TWS ईयरफोन को पेश किया। वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट को वनप्लस बड्स प्रो 2 के टोन्ड-डाउन वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है, जो फरवरी में भारत में लॉन्च हुए थे। इनमें एर्गोनोमिक डिजाइन मिलता है और कंपनी का कहना है कि ये डुअल ड्राइवर से लैस हैं। OnePlus Buds Pro 2 Lite दो कलर ऑप्शन में आता है। इनमें ANC (एक्टिव नॉइस कैंसलेशन) का सपोर्ट भी मिलता है।
OnePlus Buds Pro 2 Lite price
नए
OnePlus Buds Pro 2 Lite की कीमत CNY 749 (लगभग 8,800 रुपये) है। इन्हें ओब्सीडियन ब्लैक और युनफेंग व्हाइट (चीनी भाषा से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। नए वनप्लस ईयरफोन वर्तमान में चीन में
प्री-बुकिंग के लिए हैं और 13 मार्च से चीन में इनकी सेल शुरू होगी।
OnePlus Buds Pro 2 को पिछले महीने भारत में 11,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। ये आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक शेड्स में उपलब्ध हैं।
OnePlus Buds Pro 2 Lite specifications
वनप्लस बड्स प्रो 2 लाइट Dynaudio के साथ मिलकर बनाए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इनमें 11mm डायनामिक वूफर और 6mm ट्वीटर फिट हैं। ड्राइवर्स की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 10Hz-40,000Hz और सेंसिटिविटी 38dB है। ये AI सपोर्टेड नॉइस कैंसलेशन फीचर से लैस हैं, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये 48dB तक के बाहरी शोर को कम कर सकते हैं। इन्हें रखने और चार्ज करने के लिए एक ओवल शेप चार्जिंग केस मिलता है।
OnePlus Buds Pro 2 Lite में डुअल कनेक्शन सपोर्ट है जिससे यूजर एक साथ दो डिवाइस के साथ ईयरफोन पेयर कर सकते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 मिलता है और कंपनी ने इनमें AAC, LC3 और स्टैंडर्ड ब्लूटूथ कोडेक (SBC) शामिल किया है। इनकी ऑपरेटिंग रेंज 10 मीटर तक है और ये नए LHDC 5.0 कोडेक को भी सपोर्ट करते हैं। पसीने और पानी से बचाव के इन्हें IP55 रेट किया गया है। ईयरफोन में तीन माइक्रोफोन हैं और यह 54 मिलीसेकंड तक का लेटेंसी रेट दे सकते हैं। इनमें टच कंट्रोल भी मिलता है।
प्रत्येक ईयरबड के अंदर 60mAh की बैटरी और चार्जिंग केस के अंदर 520mAh की बैटरी है। OnePlus का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ मिलकर ईयरफोन फुल चार्ज होने पर 39 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। वहीं, केवल ईयरबड्स फुल चार्ज पर 9 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं। ANC फीचर चालू होने के साथ, अकेले ईयरफोन 6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ मिलकर प्लेबैक टाइम 25 घंटे तक का बताया गया है।
ईयरफोन को 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जबकि चार्जिंग केस को 1 प्रतिशत से फुल चार्ज होने में 100 मिनट का समय लगता है। प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.9 ग्राम है और ईयरबड्स के चार्जिंग केस का वजन 47.3 ग्राम है।