Nothing ने भारत में नया ओवर-ईयर हेडफोन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ओर से इस प्रकार का पहला हेडफोन है। इससे पहले मार्केट में केवल TWS ईयरबड्स ही बेचे जा रहे थें।
Nothing Headphone 1 नाम से लॉन्च हुआ नया हेडफोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन की अपनी पहचान को कायम रखता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 80 घंटे तक चलने वाला बैकअप है। यूजर को वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए रोलर, ट्रैक चेंज करने के लिए Paddle और ANC मोड बदलने के लिए एक अलग बटन मिलता है। इसके अलावा, हेडफोन AAC, SBC और LDAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं।
Nothing Headphone 1 Price in India, Availability
Nothing Headphone 1 की भारत में कीमत 21,990 रुपये रखी गई है। ये 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और प्रमुख रिटेल स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। हेडफोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में बेचे जाएंगे और लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक इन्हें बिक्री के पहले दिन 19,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
Nothing Headphone 1 Specifications, Features
Nothing Headphone 1 में 40mm के डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं और यह हेडफोन 42dB तक की Active Noise Cancellation (ANC) को सपोर्ट करता है। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी दिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर बाहरी आवाजें सुनी जा सकें। ऑडियो ट्यूनिंग की बात करें तो इसे ब्रिटिश हाई-एंड ऑडियो ब्रांड KEF के साउंड इंजीनियर्स ने फाइन-ट्यून किया है, जिससे इसकी साउंड परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।
डिजाइन की बात करें तो यह एक ट्रांसपेरेंट, थोड़ा आयताकार बॉडी वाला ओवर-ईयर हेडफोन है, जिसके बीच में एक रेज्ड ओवल मॉड्यूल दिया गया है। टच कंट्रोल्स की जगह इस बार Nothing ने हेडफोन में फिजिकल बटन्स का इस्तेमाल किया है। यूजर को वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए रोलर, ट्रैक चेंज करने के लिए Paddle और ANC मोड बदलने के लिए एक अलग बटन मिलता है।
Bluetooth 5.3 के साथ-साथ यह हेडफोन AAC, SBC और LDAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करता है। डिवाइस Android 5.1 और iOS 13 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल है। खास बात यह है कि इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी भी दी गई है, जिससे यूजर एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं।
Nothing Headphone 1 में 1040mAh की बैटरी दी गई है, जो USB Type-C पोर्ट से लगभग दो घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। ANC बंद रहने पर कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन 80 घंटे तक AAC ऑडियो प्ले कर सकता है। अगर LDAC कोडेक यूज करें तो बैकअप 54 घंटे तक का मिलेगा। वहीं, ANC ऑन करने पर यह 30-35 घंटे तक चलने की बात कही गई है।
हेडफोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मौजूद है और इसकी बॉडी का वजन लगभग 329 ग्राम है। कंपनी ने इसके साथ एक सॉफ्ट-शेल स्टोरेज केस भी बॉक्स में दिया है, जिससे इसे ट्रैवलिंग में ले जाना भी आसान हो जाता है।