Noise ने आज Bragi के साथ साझेदारी से तैयार फ्लैगशिप Noise Air Buds 6 लॉन्च करते हुए टीडब्ल्यूएस लाइनअप का विस्तार कर दिया है। नॉइज एयर बड्स 6 में क्लीयर साउंड और डीप बेस के लिए पावरफुल 12.4 मिमी ड्राइवर हैं। इसमें 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) शामिल है। ईयरबड्स कुल 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। यहां हम आपको Noise Air Buds 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Noise Air Buds 6 Price
Noise Air Buds 6 की शुरुआती कीमत 2,999 रुपये है। यह तीन कलर्स पेबल ग्रे, सेज ब्लू और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध है। बिक्री gonoise.com के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट
Amazon और Flipkart पर शुरू होगी। Noise Air Buds 6 को प्री-बुक करने वाले ग्राहक लॉन्च के दिन 899 रुपये का कूपन पाने के लिए 399 रुपये का भुगतान कर सकते हैं, साथ ही 2,500 रुपये के अतिरिक्त लाभ भी पा सकते है। इसमें साउंडमास्टर पर 2000 रुपये का डिस्काउंट, नॉइज कलरफिट प्रो 5 पर 500 रुपये का डिस्काउंट, प्री-बुक करने वाले ग्राहकों के लिए प्रभावी कीमत 2100 रुपये होगी। लॉन्च से 14 दिनों के लिए प्रायोरिटी शिपिंग और प्रोडक्ट शिपिंग शामिल है।
Noise Air Buds 6 Specifications
Noise Air Buds 6 में 12.4mm ड्राइवर्स दिए गए हैं जो कि क्लीयर साउंड और डीप बेस प्रदान करते हैं। 32dB तक एएनसी सपोर्ट के साथ ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ सुपर हियरिंग शामिल है। इसमें क्वाड माइक ईएनसी दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो ईयरबड्स 50 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। ग्राहक इंस्टाचार्ज के जरिए 10 मिनट में 150 मिनट का प्लेटाइम पा सकते हैं। ईयरबड्स 50ms तक लो लेटेंसी का सपोर्ट मिलता है।
Air Buds 6 में इन-ईयर डिटेक्शन, गूगल फास्ट पेयरिंग, वॉयस और टच कंट्रोल, फास्ट म्यूट, मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी, बैटरी प्रीडेक्शन, स्मॉल कॉल और कस्टमाइजेबल ईक्यू शामिल है। ईयरबड्स नॉइज बड्सलिंक ऐप का सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स IPX5 रेटिंग से लैस हैं, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।