देश और दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनियां इस समय बजट स्मार्टवॉच को बनाने पर जोर दे रही हैं। ऐसे में मार्केट में महज 2 हजार रुपये के बजट में एक से बढ़कर एक ऑप्शन मौजूद हैं। अगर नई स्मार्ट वॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट 2 हजार रुपये के करीब है तो हम आपको तीन बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मौजूद ये तीन स्मार्टवॉच बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ काफी कुछ खास मिलता है। आइए इन स्मार्टवॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।
Fitshot Connect Smartwatch पर ऑफरफ्लिपकार्ट पर Fitshot Connect 1.85 inch Cosmic Smartwatch 69 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
1,499 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 4,990 रुपये है। बैंक ऑफर में IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड EMI भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 3 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5% कैशबैक मिल सकता है। कंपनी इस
वॉच के साथ एक साल की वारंटी प्रदान करती है।
Fire-Boltt Hurricane Smartwatchऑफर की बात करें तो Fire-Boltt Hurricane Smartwatch को 78 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 8,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड EMI भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 3 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5% कैशबैक मिल सकता है।इस
वॉच के साथ एक साल की वारंटी मिलती है।
Noise Core 2Noise Core 2 की कीमत 3,999 रुपये है, लेकिन 60 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर में IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड EMI भुगतान पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट यानी कि 3 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5% कैशबैक मिल सकता है। इस वॉच के साथ एक साल की वारंटी दी जाती है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Noise Core 2 में 1.28 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह वॉच Noisefit sync ऐप के साथ काम करती है। यह वॉच 100+ वॉच फेस को सपोर्ट करती है। इस वॉच में 50+ स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं।