टेक्नोलॉजी के इस दौर में स्मार्टवॉच भी लोगों की लाइफ का एक अहम हिस्सा बनती जा रही हैं। इसी को देखते हुए देश और दुनिया की कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच की पेशकश करती हैं। अगर आप भी कोई नई स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं तो एक बार इन ऑप्शंस पर नजर डाल सकते हैं। आज हम आपको 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक बजट में आने वाली कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं।
Truke Horizon Smartwatchयह स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन इसे 85 प्रतिशत छूट के साथ
999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड द्वारा 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है। कंपनी इस वॉच के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Truke Horizon वॉच में 1.69 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है।
Noise Icon Buzz BT CallingNoise Icon Buzz BT Calling वॉच 50 प्रतिशत छूट के बाद
2,499 रुपये में मिल रही है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी देती है। वहीं Flipkart Axis बैंक कार्ड यूजर्स 5% तक कैशबैक भी पा सकते हैं। Noise Icon Buzz BT Calling में 1.69 इंच की डिस्प्ले है। यह वॉच एआई वॉयस एसिस्टेंट और बिल्ट इन गेम्स स्मार्टवॉच है।
Gizmore GizFit GLOW LUXEऑफर की बात की जाए तो Gizmore GizFit GLOW LUXE की MRP 8,999 रुपये है, लेकिन 61 प्रतिशत छूट के बाद
3,499 रुपये में उपलब्ध है। डील को ज्यादा शानदार बनाने के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स 5 प्रतिशत तक कैशबैक भी पा सकते हैं। फीचर्स की बात की जाए तो Gizmore GizFit GLOW LUXE में 3.35 Cm की AMOLED डिस्प्ले है। यह 500 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है।
Fire-Boltt Atom Smartwatchऑफर की बात की जाए तो Fire-Boltt Atom Smartwatch की MRP 15,999 रुपये है, लेकिन 71 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के जरिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक के बाद ज्यादा लाभ मिल सकता है। फीचर्स के लिए Fire-Boltt Atom Smartwatch में 1.3 की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 360*360 पिक्सल है। कंपनी इस वॉच के साथ एक साल की वारंटी देती है।