• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • सिंगल चार्ज में 14 दिन चलने वाले Mi Smart Band 7 और Redmi Buds 4 Pro हुए लॉन्च, कीमत मात्र 2,900 रुपये

सिंगल चार्ज में 14 दिन चलने वाले Mi Smart Band 7 और Redmi Buds 4 Pro हुए लॉन्च, कीमत मात्र 2,900 रुपये

Redmi Buds 4 Pro में 10mm एल्युमिनियम मैग्निशियम एलॉय मूविंग कॉइल डायफ्रेगम के साथ 6mm टाइटेनियम मूविंग कॉइल डायफ्रेगम दिए गए हैं जो कि क्लियर साउंड, डीप बेस और 360 डिग्रा सराउंड साउंड प्रदान करता है।

सिंगल चार्ज में 14 दिन चलने वाले Mi Smart Band 7 और Redmi Buds 4 Pro हुए लॉन्च, कीमत मात्र 2,900 रुपये

Photo Credit: Xiaomi

Mi Smart Band 7 में 1.62 इंच की फुल AMOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Mi Smart Band 7 में1.62 इंच की फुल AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Redmi Buds 4 Pro बड्स 360 डिग्री सराउंड साउंड प्रदान करते हैं।
  • Redmi Buds 4 Pro की कीमत करीब 4,650 रुपये है।
विज्ञापन
Xiaomi ने चीन बाजार में Mi Smart Band 7 और Redmi Buds 4 Pro तो लॉन्च कर दिया है। ये नए फिटनेस बैंड दो मॉडल स्टैंडर्ड वर्जन और NFC वर्जन में आए हैं। इसमें Mi Band 6 के मुकाबले बड़ी AMOLED टच डिस्प्ले दी गई है। Xiaomi ने बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 सेंसर समेत कई हेल्थ फीचर्स से लैस किया गया है। Redmi Buds 4 Pro में 360-डिग्री सराउंड साउंड और 36 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ एक्टिव नॉयज कैंसलेशन फीचर भी दिया गया है। आइए इस स्मार्टबैंड और ईयरबड्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Mi Smart Band 7 की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Mi Smart Band 7 के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत CNY 249 यानी कि भारतीय बाजार के हिसाब से 2,900 रुपये है, वहीं एनएफसी वर्जन की कीमत CNY 299 यानी कि 3,500 रुपये है। यह बैंड प्री बुकिंग के लिए  मार्केट में उपलब्ध है और इसकी बिक्री 31 मई से शुरू हो जाएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह बैंड Black, Blue, Green, Orange, Pink और White में उपलब्ध है।
 

Redmi Buds 4 Pro की कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात की जाए तो Redmi Buds 4 Pro की कीमत CNY 399 यानी कि भारतीय बाजार के हिसाब से करीब 4,650 रुपये है। यह ईयरबड प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 31 मई से शुरू हो जाएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black और White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Mi Smart Band 7 और Redmi Buds 4 Pro भारत में लॉन्च होंगे या नहीं इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
 

Mi Smart Band 7 के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Mi Smart Band 7 में1.62 इंच की फुल AMOLED टच ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 192x490 पिक्सल है। इस बैंड के साथ 100 कस्टमाइजेबल बैंड फेस प्रदान किए जाते हैं। यह बैंड कई हेल्थ फीचर्स जैसे कि हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और वुमेन हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है। बैटरी बैकअप की बात करें यह बैंड सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चल सकता है।
 

Redmi Buds 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Buds 4 Pro में 10mm एल्युमिनियम मैग्निशियम एलॉय मूविंग कॉइल डायफ्रेगम के साथ 6mm टाइटेनियम मूविंग कॉइल डायफ्रेगम दिए गए हैं जो कि क्लियर साउंड, डीप बेस और 360 डिग्रा सराउंड साउंड प्रदान करता है। यह 43dB तक नॉयज कैंसलेशन प्रदान करते हैं और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं। इन ईयरफोन में माइक्रफोन दिए गए हैं जो कि क्लियर एक्सपीरियंस के लिए नॉयज को खत्म करते हैं। बैटरी बैकअप के तौर पर एक बार चार्ज होकर 9 घंटे तक चलते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे तक चलते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Xiaomi, Mi Smart Band 7, Redmi Buds 4 Pro
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. AI सुपरपावर रैंकिंग में अमेरिका टॉप पर, लेकिन भारत ने चीन को पछाड़ा
  2. भारत के लेटेस्ट वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, नहीं होंगे पानी में भी खराब, जैसे मर्जी करें इस्तेमाल
  3. अब बिहार पुलिस बनेगी Digital Police! FIR से लेकर सबूत तक होगा ऑनलाइन
  4. Honor की Magic 8 सीरीज के लॉन्च की तैयारी, 4 मॉडल हो सकते हैं शामिल
  5. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के खिलाफ कोर्ट जा सकती हैं बड़ी गेमिंग कंपनियां
  6. Samsung के Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge में मिल सकता है Exynos 2600 चिपसेट
  7. itel ZENO 20 भारत में लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 128GB तक स्टोरेज और बड़ा डिस्प्ले, कीमत Rs 5,999 से शुरू
  8. Vivo T4 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा
  9. सस्ते PC और लैपटॉप पर भी चलेंगे जबरदस्त ग्राफिक्स वाले गेम्स, भारत में लॉन्च हो रहा है Nvidia Geforce NOW
  10. OnePlus Ace 6, Realme Neo 8 में होगी करीब 8,000mAh बैटरी, हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »