Mi Smart Band 6 से अब कर सकेंगे Text मैसेज रिप्लाई भी... मिला नया अपडेट

मी बैंड 6 में दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। वनीला वेरिएंट की कीमत CNY 229 (लगभग 2,500 रुपये) है, जबकि इसके NFC स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 279 (लगभग 3,000 रुपये) है।

विज्ञापन
Manisha Rajor, अपडेटेड: 20 मई 2021 12:31 IST
ख़ास बातें
  • Mi Smart Band 6 के अपडेट का का फर्मवेयर वर्ज़न 1.0.1.32. है
  • मी स्मार्ट बैंड 6 मार्च महीने में चीन में लॉन्च हुआ था
  • बैंड को पिछले अपडेट में मिला था स्लिप ब्रिदिंग क्वालिटी मॉनिटरिंग फीचर

Mi Smart Band 6 ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रीन, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट और यैलो कलर ऑप्शन में आता है

Mi Smart Band 6 को लेटेस्ट अपडेट के जरिए टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई फीचर प्राप्त हुआ है। इस फीचर के साथ मी स्मार्ट बैंड 6 Xiaomi का पहला ऐसा फिटनेस ट्रेकर बन गया है, जिसके जरिए यूज़र्स टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई करने जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें, मी स्मार्ट बैंड 6 को मार्च महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही इस बैंड के लिए कई अपडेट्स ज़ारी किए गए हैं। हाल ही में मी स्मार्ट बैंड को लॉन्च के तुरंत बाद अपडेट के जरिए स्लिप ब्रिदिंग क्वालिटी मॉनिटरिंग फीचर प्राप्त हुआ था। बता दें, फिलहाल यह बैंड भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।  

Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Smart Band 6 के लिए लेटेस्ट अपडेट कंपनी द्वारा ज़ारी किया गया है, जिसका फर्मवेयर वर्ज़न 1.0.1.32. है। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह अपडेट Mi Fit v5.1.0 ऐप के जरिए रोलआउट किया गया है। जो भी यूज़र्स ऐप के पुराने वर्ज़न पर हैं, इस लेटेस्ट अपडेट को पाने के लिए उन्हें सबसे पहले अपनी Mi Fit ऐप को Google Play Store, GetApps, Mi App Store या फिर Apple App Store के माध्यम से अपडेट करना होगा।

अपडेट चेंजलॉग के मुताबिक, नया अपडेट बैंड में टेक्स्ट मैसेज रिप्लाई फीचर लेकर आया है, हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फीचर बैंड में किस तरह से काम करेगा। अटकले लगाई जा रही हैं कि अपडेट के जरिए इसमें प्री-डिफाइंड रिप्लाई पेश किए जाएंगे, जिन्हें ही यूज़र्स अपने रिप्लाई के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। खबर की मानें, तो यह फीचर फिलहाल मी बैंड 6 एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही पेश किया गया है।

टेक्स्ट रिप्लाई फीचर के अलावा भी इस अपडेट में कुछ फीचर्स और बग फिक्स को शामिल किया गया है।
 

Mi Smart Band 6 price, availability, and specifications

मी स्मार्ट बैंड 6 में 1.56 इंच (152 x 486 पिक्सल) एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। मी बैंड 6 में 326ppi पिक्सल डेंसिटी और 450 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। यह बैंड 50 मीटर तक वाटरप्रूफ है। Xiaomi का दावा है कि इस बैंड में 125एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 दिनों की बैटरी लाइफ देता है। इस फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगता है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मौजूद है।
Advertisement

यह फिटनेस वियरेबल 30 स्पोर्ट्स मॉडल्स को सपोर्ट करेगी और इसमें छह एक्टिविटी को डिटेक्ट करने की क्षमता है जिसमें वॉकिंग, रननिंग, इंडोर ट्रेडमिल और साइकलिंग आदि शामिल है। मी बैंड 6 में 24/7 ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सिज़न (SpO2) और हार्ट-रेट मॉनिटरिंग और स्लिप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

मी बैंड 6 में दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। वनीला वेरिएंट की कीमत CNY 229 (लगभग 2,500 रुपये) है, जबकि इसके NFC स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 279 (लगभग 3,000 रुपये) है। यह नया वियरेबल ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रीन, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट और यैलो कलर ऑप्शन में आता है।
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  2. HMD Touch 4G भारत में लॉन्च, फीचर फोन स्मार्टफोन के बीच बनेगा ब्रिज, जानें फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  3. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  4. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  5. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  6. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
  7. क्रिप्टो मार्केट पर सख्ती कर सकती है सरकार, RBI के सपोर्ट वाली डिजिटल करेंसी होगी लॉन्च
  8. Lava Shark 2 में मिलेगी 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  9. WhatsApp कर रहा स्टेटस अपडेट के नए फीचर पर काम, टेस्टिंग शुरू, जानें क्या होगा बदलाव
  10. AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.