Lava के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड Prowatch ने भारत में Lava Prowatch V1 के लॉन्च कर दी है। प्रोवॉच V1 सेकेंड जनरेशन मॉडल है, जिसे 3 हजार रुपये से कम के सेगमेंट वाले खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 2.5डी जीपीयू एनीमेशन इंजन जैसे एडवांस फीचर्स हैं। यहां हम आपको Lava Prowatch V1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Lava ProWatch V1 Price
Lava ProWatch V1 के Black Nebula सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 2,399 रुपये, Bluish Ronin सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत
2,399 रुपये, Mint Shinobi सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 2,399 रुपये, Peachy Hikari सिलिकॉन वेरिएंट की कीमत 2,399 रुपये है। वहीं Peachy Hikari Metal सिलिकॉन + रोज गोल्ड मेटल स्ट्रैप की कीमत 2,699 रुपये और Black Nebula Metal सिलिकॉन + ब्लैक मेटल स्ट्रैप की कीमत 2,799 रुपये है। Lava ProWatch V1 कलर ऑप्शन के मामले में पीची हिकारी, ब्लैक नेबुला, ब्लूश रोनिन और मिंट शिनोबी में उपलब्ध है। स्मार्टवॉच की बिक्री जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू है।
Lava ProWatch V1 Specifications
Lava ProWatch V1 में 1.85 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 390x450 पिक्सल है। यह वाइब्रेंट कलर्स और शार्प विजुअल्स प्रदान करती है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। ऑक्टेगनल डिजाइन स्टाइलिश और मॉडर्न टच प्रदान करता है। वॉच Realtek 8773 चिपसेट से लैस है। ब्लूटूथ v5.3 टेक्नोलजी स्टेबल कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस स्मार्टवॉच में एसिस्टेड जीपीएस दिया गया है जो कि आउटडोर एक्टिविटीज के दौरान सटीक लोकेशन ट्रैकिंग प्रदान करती है।
ProWatch V1 सटीक VC9213 PPG सेंसर से लैस है, जो सटीक हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग प्रदान करता है। इसमें 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें दौड़ने से लेकर योग तक काफी कुछ शामिल हैं। वॉच IP68 रेटिंग से लैस है, जो कि वॉटरप्रूफ डिजाइन और ड्यूराबिलिटीज को बेहतर करता है। यह स्मार्टवॉच 2.5D GPU एनिमेशन इंजन से लैस है।