नेकबैंड में 300mAh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है।
 
                Photo Credit: fonearena
Lava Probuds N33 में 13mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं।
Lava की ओर से Probuds N33 नेकबैंड लॉन्च किए गए हैं। ऑडियो वियरेबल सेग्मेंट में कंपनी का यह लेटेस्ट प्रोडक्ट है। ये नेकबैंड 30dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 40 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं। ये मैटेलिक फिनिश में आते हैं। वियरेबल में 13mm के डाइनेमिक बेस ड्राइवर लगे हैं जिसके माध्यम से ये बैलेंस्ड ऑडियो प्रदान कर सकते हैं। इसके साथ ही म्यूजिक, कॉलिंग, और गेमिंग के दौरान बेहतर साउंड एक्सपीरियंस दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Lava Probuds N33 की भारत में कीमत 1299 रुपये है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर भी ये खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इन्हें दो कलर वेरिएंट्स ऑब्सिडियन ब्लैक और कॉस्मिक टील ग्रीन में लॉन्च किया है।
Lava Probuds N33 में 13mm के डाइनेमिक ड्राइवर लगे हैं। कंपनी का कहना है कि ये बढ़िया बेस उत्पन्न कर सकते हैं। बिल्ड की बात करें तो इन्हें मैटेलिक फिनिश में उतारा गया है। ये नेकबैंड 30dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं। साथ ही एन्वायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी इनमें दिया गया है। ये 45ms लो-लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं जिससे कि गेमिंग के दौरान बेहतर साउंड एक्सपीरियंस दे सकते हैं।
नेकबैंड में 300mAh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है। दावा है कि सिंगल चार्ज में नेकबैंड 40 घंटे तक चल सकते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिसकी मदद से ये 10 मिनट के चार्ज में ही 10 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। चार्जिंग टाइम की बात करें तो इन्हें 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इनमें Bluetooth v5.4 का सपोर्ट है। ये डुअल डिवाइस पेअरिंग को सपोर्ट करते हैं। यानी एक बार में ही ये दो डिवाइसेज के साथ पेअर हो सकते हैं। इसके अलावा टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी इनमें दिया गया है। इनमें IPX5 वाटर रसिस्टेंस भी है जो इन्हें पसीने और पानी के छींटों में खराब होने से बचाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
 Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
                            
                            
                                Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
                            
                        
                     Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
                            
                            
                                Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
                            
                        
                     Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
                            
                            
                                Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
                            
                        
                     Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका
                            
                            
                                Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका