itel ने भारतीय बाजार में नया फीचर फोन itel Super Guru 4G Max लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: itel
itel Super Guru 4G Max में 2000mAh की बैटरी दी गई है।
itel ने भारतीय बाजार में नया फीचर फोन itel Super Guru 4G Max लॉन्च कर दिया है जो कि एआई इंटीग्रेशन के साथ आता है। इस फीचर फोन में 3 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। सुपर गुरु 4जी मैक्स के साथ कंपनी ग्राहकों को बिना स्मार्टफोन में स्विच किए AI टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाना चाहती है। यहां हम आपको itel Super Guru 4G Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
itel Super Guru 4G Max की कीमत 2,099 रुपये है। यह फोन 13 महीने की वारंटी और पहले 111 दिनों के अंदर फ्री रिप्लेसमेंट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। यह भारत में ब्लैक, शैंपेन गोल्ड और ब्लू रंगों में उपलब्ध है।
itel Super Guru 4G Max में 3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि कंटेंट देखने या मैसेज पढ़ने के अनुभव को बेहतर बनाता है। इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 30 दिनों तक के एक्सटेंडेड स्टैंडबाय के लिए सुपर बैटरी मोड भी है। यह डिवाइस 13 रीजनल लैंग्वेज का भी सपोर्ट करता है। इसमें फ्लैश के साथ VGA कैमरा दिया गया है। यह भारत का पहला AI सपोर्ट वाला फीचर फोन है, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में वॉइस कमांड का सपोर्ट करता है। वॉइस इंटरैक्शन के जरिए यूजर्स कॉल कर सकते हैं, मैसेज भेज या पढ़ सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं, कैमरा खोल सकते हैं, मीडिया कंट्रोल कर सकते हैं और FM रेडियो ऑन कर सकते हैं।
Super Guru 4G Max फर्स्ट टाइम डिजिटल यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 4G सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस FM शामिल है। इसमें 64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है। इसमें प्रीमियम ग्लास बैक है। यह फोन ओपन नेटवर्क कम्पैटिबल है, जिसमें BSNL का B28 बैंड भी शामिल है और BBC न्यूज जैसी सर्विस का सपोर्ट करता है। इसका किंग वॉइस सपोर्ट एक टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर है जो मैसेज को जोर से पढ़ता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन