फरवरी में अपना पहला फिटरिस्ट लॉन्च करने के बाद अब इंटेक्स ने भारत में अपना एक और फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स फिटरिस्ट प्लज़ एक्सक्लूसिव तौर पर
फ्लिपकार्ट पर मिलेगा और इसकी कीमत 1,799 रुपये है।
बता दें, कि नए बैंड में अपग्रेड के तौर पर एक स्मूथ ब्लैक रबर का स्ट्रैप है जबकि पिछले बैंड में रिपल्ड बैंड दिया गया था। इंटेक्स ने नए फिटरिस्ट में एक हार्ट रेट सेंसर भी दिया है। फिटरिस्ट प्लज़ फिटनेस बैंड में 0.66 इंच (64x48 पिक्सल) टच ओलेड डिजिटल डिस्प्ले है। हार्ट रेट मॉनीटरिंग के अलावा, इससे यूज़र स्टेप, कैलोरी, दूरी और नींद का पता भी लगा सकते हैं।
इंटेक्स का यह फिटनेस बैडं ब्लूटू 4.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन और फेसबुक नोटिफिकेशन के लिए इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा वर्कआउट करते समय स्मार्टफोन पर एमपी3 प्लेयर में इस बैंड से गाने भी बदलने जा सकते हैं। इसके साथ ही, इस बैंड में एक रिमोट शटर फीचर है जिससे यूज़र कुछ दूरी से अपने स्मार्टफोन से तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। सामान्य अलार्म के अलावा इंटेक्स फिटरिस्ट प्लज़ में एक हाइड्रेशन अलार्म फीचर है जिससे यह यूज़र को वर्कआउट दौरान पानी पीने की याद दिलाता है।
इंटेक्स फिटरिस्ट प्लज़ एंड्रॉयड व आईफोन डिवाइस ( एंड्रॉयड 4.4 किटकैट व आईओएस 7 से ऊपर) पर काम करता है। इसमें 32 केबी रैम और 256 केबी रॉम है। इसके अलावा वाटर रेजिस्टेंस के लिए यह आईपीएक्स 66 सर्टिफाइड है।
इंटेक्स के इस बैंड में 80एमएएच की बैटरी है जिसे फुल चार्ज होने में डेढ़ से 2 घंटे तक लगते हैं। इंटेक्स का दावा है कि बैटरी 7 दिन तक चलेगी। फिटरिस्ट प्लज़ का डाइमेंशन 23.8x12.3x138 - 197 मिलीमीटर और वज़न 28.6 ग्राम है। फिलहाल इंटेक्स फिटरिस्ट प्लज़ सिर्फ ब्लैक कलर वेरिएंट में ही आता है और इसके साथ एक अतिरिक्त स्ट्रैप मुफ्त दिया जा रहा है।