14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Honor Watch GS 3 लॉन्च, जानें प्राइस...

Honor Watch GS 3 स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। यह Streamer Classic, Around the World Voyage और Racing Pioneer नामक कलर ऑप्शन के साथ आती है।

14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Honor Watch GS 3 लॉन्च, जानें प्राइस...
ख़ास बातें
  • Honor Watch GS 3 में 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया गया है
  • हॉनर वॉच जीएस 3 में मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन
  • वॉच में 32MB रैम और 4 जीबी स्टोरेज मौजूद है
विज्ञापन
Honor Watch GS 3 को चीन में Huawei सब-ब्रांड Honor की लेटेस्ट स्मार्टवॉच के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया वियरेबल 3D कर्व्ड ग्लास व स्टेनलैस स्टील बॉडी के साथ आता है। हॉनर वॉच जीएस 3 में 8-channel photoplethysmography (PPG) हार्ट-रेट मॉनिटर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 97 प्रतिशत सटिक हार्ट-रेट मॉनिटर करता है। इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। हॉनर वॉच जीएस 3 में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 451mAh बैटरी मौजूद है, जो कि 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
 

Honor Watch GS 3 price, availability

Honor Watch GS 3 स्मार्टवॉच की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। यह Streamer Classic, Around the World Voyage और Racing Pioneer नामक कलर ऑप्शन के साथ आती है। चीन में Streamer Classic और Around the World Voyage कलर ऑप्शन की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,300 रुपये) है और Racing Pioneer मॉडल की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) है।

फिलहाल, Honor Watch GS 3 के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 

Honor Watch GS 3 specifications

हॉनर वॉच जीएस 3 में 1.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले फीचर किया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल है व पिक्सल डेनसिटी 326 पीपीआई है। वॉच का डायल 45.9mm का है। वॉच में फुल-स्क्रीन टच कंट्रोल दिया गया है, जिसमें स्लाइडिंग और अप-एंड-डाउन, लेफ्ट-राइट, टैब और लॉन्ग-प्रेस जैसे ऑपरेशन शामिल हैं। स्मार्टवॉच 316L low-carbon स्टैनलेस स्टिल व Nappa leather स्ट्रैप से बनी है। वॉच में 32 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

जैसा कि हमने बताया वियरेबल में 8-channel photoplethysmography (PPG) हार्ट-रेट मॉनिटर दिया गया है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 97 प्रतिशत सटिक हार्ट-रेट मॉनिटर करता है।

Honor ने वॉच में हेल्थ-ट्रेकिंग फीचर्स प्रदान किए हैं, जिनमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, नाइट स्लिप ट्रेकिंग और ब्लड ऑक्सिज़न लेवल मापने के लिए SpO2 मॉनिटर दिया है। लो-ब्लड ऑक्सिज़न होने पर वॉच वाइब्रेशन के जरिए वॉर्निंग प्रदान करती है।

Bluetooth v5 के जरिए स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन से पेयर किया जा सकता है, जिसके बाद आप फोन के नोटिफिकेशन और मैसेद आदि को वॉच में पा सकते हैं। एक क्लिक पर इस वॉच में रिप्लाई फीचर मिलता है। इस क्लिक से आप फोन कॉल को आसंर व रिजेक्ट कर सकते हैं। इस वॉच में स्पीकर और माइक्रोफोन का सपोर्ट भी मिलता है। इस वॉच को Android 6.0 और iOS 9.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न पर काम करने वाले स्मार्टफोन से पेयर किया जा सकता है।

सेंसर की बात करें, तो आपको वॉच में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और कैपेसिटिव सेंसर मिलते हैं। Honor Watch GS 3 में NFC चिप मौजूद है और यह चीन में Alipay को सपोर्ट करता है। यह वॉटर रसिस्टेंस के लिए 5ATM (50-मीटर) सर्टिफिकेशन के साथ आती है।

वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मौजूद हैं, जिसमें 85 कस्टम स्पोर्ट्स मोड और 10 से अधिक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इसके अलावा, वॉच में आपको म्यूज़िक, अलार्म क्लॉक, टॉर्च, टाइमर, मोबाइल फोन सर्च और रिमोट कंट्रोल कैमरा 20 जैसे बेसिक फंक्शन भी मिलेंगे।

वॉच में 451mAh की बैटरी मिलती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। जीपीएस ट्रेकिंग के साथ इसका इस्तेमाल 30 घंटे तक किया जा सकता है। Honor Watch GS 3 को 5 मिनट के चार्ज पर पूरा दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।

वॉच का डायमेंशन 45.9×45.9×10.5mm और भार 44 ग्राम है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Strap ColourBlack, Blue
Display Size36mm
Compatible OSAndroid, iOS
Strap MaterialLeather
Dial ShapeRound
Display TypeAMOLED
Ideal ForUnisex
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 108MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा HMD Fusion, Amazon पर हुआ लिस्‍ट, जानें प्रमुख फीचर्स
  2. 200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
  3. OPPO Find X8, Find X8 Pro हुए Dimensity 9400 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें भारत में कीमत
  4. पृथ्वी का 'दूसरा चांद' होने वाला है गायब! 30 साल बाद फिर लौटेगा ...
  5. Elon Musk ने अपने Starship रॉकेट में क्यों भेजा केला? दिलचस्प है वजह, जानें
  6. WhatsApp लाया धांसू फीचर! Status अपडेट में अब ग्रुप को भी कर सकेंगे मेंशन, ऐसे करेगा काम
  7. Google नहीं ला रहा Pixel Tablet 3, रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
  8. Apple यूजर्स अलर्ट! कंपनी ने जारी किया इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट, जल्द करें डाउनलोड, ये रहे स्टेप्स
  9. भारत में Apple के iPhone की दमदार सेल्स, रेवेन्यू बढ़कर 67,100 करोड़ रुपये से ज्यादा
  10. एयरटेल की 5G नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी, नोकिया को दिया करोड़ों डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »