Xiaomi के इकोलॉजिकल चेन पार्टनर Haylou ने ग्लोबल मार्केट में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Haylou RS4 Plus लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच में कुछ हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें SpO2, हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर मॉनिटिंग और एक थर्मामीटर शामिल हैं। इस स्मार्टवॉच में ग्रेविटी, पेडोमीटर सेंसर, कई स्पोर्ट्स मोड समेत कई फंक्शन दिए गए हैं। Haylou RS4 Plus स्मार्टवॉच मार्केट में 26 मार्च को लॉन्च की गई थी और यह Aliexpress समेत कई ऑनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर पहले से ही उपलब्ध है। आइए इस स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Haylou RS4 के फीचर्स
इस स्मार्टवॉच से रीयल-टाइम हेल्थ स्टेटस चेक कर सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं। Haylou RS4 Plus का उपयोग पुरुष और महिला दोनों ही कर सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है। Haylou RS4 में मौजूद अन्य फीचर्स में डिस्टेंस मापक, स्टेप काउंटिंग, कैलोरी खपत और स्लीप टैकर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एक इंटेलीजेंट अलार्म वॉच, महिला हेल्थ मॉनिटरिंग और कैमरा कंट्रोल शामिल हैं।
Haylou RS4 के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Haylou RS4 में 1.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि बेहतरीन ब्राइट कलर्स के साथ क्लियर व्यू प्रदान करती है। बैटरी बैकअप की बात करें तोइस स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलती है। इसका स्टैंडबाय 40 दिनों तक का है। इस स्मार्टवॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप्स दी गई हैं जो कि आरामदायक इस्तेमाल सुनिश्चित करती हैं। Haylou RS4 को एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्मार्टवॉच 100 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टवॉच का वजन सिर्फ 57 ग्राम है। कलर ऑप्शन के मामले में यहे ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध है। Haylou RS4 में 100 से अधिक कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनमें दौड़ना, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिल चलाना, स्किपिंग और फुटबॉल शामिल हैं।
Haylou RS4 Plus की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Haylou RS4 Plus की कीमत 60 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 4,596 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो वर्तमान में यह स्मार्टवॉच
AliExpress पर उपलब्ध है।