गूगल ने हाल ही मे टेक स्टार्टअप क्रोनोलॉजिक्स की टीम का अधिग्रहण किया था। ऐसा लगता है कि कंपनी का उद्ददेश्य अब अपने एंड्रॉयड वियर ओएस को अपडेट करने पर है। अब ख़बर है कि कंपनी अगले साल अपने दो फ्लैगशिप एंड्रॉयड वियर 2.0 स्मार्टवॉच लॉन्च करने की योजना बना रही है। लेकिन ताजा रिपोर्ट में उन पुरानी ख़बरों का खंडन किया है कि ये स्मार्टवॉच गूगल या पिक्सल ब्रांड के तहत लॉन्च नहीं होंगे।
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के एंड्रॉयड वियर के प्रोडक्ट मैनेजर जेफ़ चैंग ने कहा कि, कंपनी की आने वालीं दो नई स्मार्टवॉच में पहली बार एंड्रॉयड वियर 2.0 ओएस होगा। ख़ास बात है कि ये स्मार्टफोन गूगल या पिक्ल ब्रांड के तहत पेश नहीं किए जाएंगे। बल्कि इन्हें निर्माता कंपनी के ब्रांड के नाम से ही पेश किया जाएगा।
हालांकि चैंग ने स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने एंड्रॉयड वियर डिवाइस पर पहले भी काम किया है। नई स्मार्टवॉच के पेश होने के बाद दूसरी स्मार्टवॉच के भी एंड्रॉयड वियर 2.0 पर अपग्रेड होने की उम्मीद है। सर्च दिग्गज कंपनी जनवरी में अपने एंड्रॉयड वियर 2.0 के फाइनल डेवलेपर प्रिव्यू को जारी करेगी।
हालांकि, सभी स्मार्टवॉच को एंड्रॉयड वियर 2.0 पर अपग्रेड नहीं किया जाएगा। गूगल के मुताबिक, अधिकतर लेटेस्ट वेरिएंट को अपग्रेड किया जाएगा। इन लिस्टेड वेरिएंट में मोटो 360 जेन 2, मोटो 360 स्पोर्ट, एलजी वॉच अर्बेन सेकेंड एडिशन एलटीई, एलजी वॉच अर्बेन, एलजी जी वॉच आर, पोलर एम600, कैसियो स्मार्ट आउटडोर वॉच, निक्सॉन मिशन, टैग ह्यूर कनेक्टेड, फॉसिल क्यू वांडर, फॉसिल क्यू मार्शल, फॉसिल क्यू मार्शल, फॉसिल क्यू फाउंडर, माइकल कॉर्स एक्सेस ब्रैडशाॉ स्मार्टवॉच, माइकल कॉर्स एक्सेस डिलेन स्मार्टवॉच, हुवावे वॉच, हुवावे वॉच लेडीज़, असूस ज़ेनवॉच 2 और असूस ज़ेनवॉच 3 शामिल हैं।
एंड्रॉयड वियर 2.0 के नए फ़ीचर की बात करें तो अब गूगल प्ले, स्टैंडअलोन ऐप के लिए सपोर्ट सपोर्ट आ गया है। और अब इसके लिए फोन के काम करने कू जरूरत नहीं होगी। गूगल असिस्टेंट के लिए भी सपोर्ट आ गया है। इसके अलावा हार्डवेयर की निर्भरता वाले सपोर्ट जैसे एंड्रॉयड पे भी उपलब्ध होगा।