CMF ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट अपनी नई स्मार्टवॉच
CMF Watch 3 Pro को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रैकिंग फीचर, AMOLED डिस्प्ले और ChatGPT एक्सेस के साथ आती है। इस वॉच को IP68 रेटिंग दी गई है, जिससे पानी में उपयोग किया जा सकता है। इस वॉच में 350mAh की बैटरी दी गई है। आइए CMF Watch 3 Pro के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
CMF Watch 3 Pro Price
CMF Watch 3 Pro की कीमत इटली में
99 यूरो (करीब 10,000 रुपये) है, जबकि जापान में कीमत
13,800 जापानी येन (करीब 8,100 रुपये) है। यह वॉच डार्क ग्रे, लाइट ग्रे और ऑरेंज कलर्स में उपलब्ध है। कंपनी ने अभी भारत में तक इस स्मार्टवॉच के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।
CMF Watch 3 Pro Features, Specifications
CMF Watch 3 Pro में 1.43 इंच की राउंड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स तक ब्राइटनेस है। यह वॉच 120 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट करती है, जिसमें कस्टमाइजेबल ऑप्शन भी शामिल हैं। यह बेहतर हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एडवांस्ड स्लीप साइकल ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करती है। यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस लेवल और मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग का भी सपोर्ट करती है। यह वॉच धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। इसमें मेटल बॉडी के साथ लिक्विड सिलिकॉन स्ट्रैप मिलती है।
Watch 3 Pro में 350mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने सामान्य उपयोग के दौरान 13 दिनों तक चलती है। वहीं हैवी उपयोग के साथ 10 दिनों तक चलती है। इसके अलावा AOD ऑन होने पर 4 दिनों तक चल सकती है। Watch 3 Pro नथिंग एक्स ऐप के साथ कंपेटिबल है जो यूजर्स को म्यूजिक प्लेबैक, कैमरा शटर को कंट्रोल करने, फिटनेस अपडेट समेत काफी कुछ की सुविधा प्रदान करती है। यह वॉच जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट करती है, जिससे अलग-अलग एक्शन किए जा सकते हैं। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 और ड्यूल बैंड जीपीएस शामिल है। इस वियरेबल में 3D एनिमेटेड वार्म-अप गाइड, गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज और ChatGPT एक्सेस भी शामिल है।
CMF Watch 3 Pro की कीमत कितनी है?
CMF Watch 3 Pro की कीमत इटली में 99 यूरो (करीब 10,000 रुपये) है, जबकि जापान में कीमत 13,800 जापानी येन (करीब 8,100 रुपये) है।
CMF Watch 3 Pro में कैसी डिस्प्ले है?
CMF Watch 3 Pro में 1.43 इंच की राउंड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन 466x466 पिक्सल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 670 निट्स तक ब्राइटनेस है।
CMF Watch 3 Pro की बैटरी कैसी है?
CMF Watch 3 Pro में 350mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज करने सामान्य उपयोग के दौरान 13 दिनों तक चलती है।
CMF Watch 3 Pro के हेल्थ फीचर्स कैसे हैं?
CMF Watch 3 Pro हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एडवांस्ड स्लीप साइकल ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्ट्रेस लेवल और मासिक धर्म चक्र ट्रैकिंग का भी सपोर्ट करती है।