• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • boAt ने लॉन्च की 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली Storm Infinity स्मार्टवॉच, कीमत Rs 1,299

boAt ने लॉन्च की 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली Storm Infinity स्मार्टवॉच, कीमत Rs 1,299

boAt Storm Infinity स्मार्टवॉच Active Black, Brown, Cherry Blossom, Deep Blue, Jade Gold, Silver Mist, Sports Black और Sports Green जैसे 8 कलर ऑप्शन में आती है।

boAt ने लॉन्च की 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट वाली Storm Infinity स्मार्टवॉच, कीमत Rs 1,299

Photo Credit: boAt

ख़ास बातें
  • boAt Storm Infinity की भारत में कीमत 1,299 रुपये रखी गई है
  • यह Amazon, Flipkart और boAt की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है
  • Storm Infinity में 1.83-इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिया गया है
विज्ञापन
boAt ने भारत में अपनी नई Storm Infinity स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवॉच 1.83-इंच डिस्प्ले, 100+ स्पोर्ट्स मोड और SOS अलर्ट जैसी खासियतों के साथ आती है। इसमें Bluetooth कॉलिंग, हेल्थ ट्रैकिंग और ASAP चार्जिंग जैसी प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें SOS मोड दिया गया है, जिससे इमरजेंसी में कॉन्टैक्ट्स को तुरंत अलर्ट भेजा जा सकता है। स्मार्टवॉच Find My Device फीचर भी सपोर्ट करती है, जिससे स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
 

boAt Storm Infinity price in India, availabilty

boAt Storm Infinity की भारत में कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। यह Amazon, Flipkart और boAt की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टवॉच Active Black, Brown, Cherry Blossom, Deep Blue, Jade Gold, Silver Mist, Sports Black और Sports Green जैसे 8 कलर ऑप्शन में आती है।
 

boAt Storm Infinity specifications, features

Storm Infinity में 1.83-इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिया गया है, जो 240x284 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Flick-to-Wake जेस्चर सपोर्ट है, जिससे कलाई हिलाते ही स्क्रीन ऑन हो जाती है। स्मार्टवॉच में नायलॉन स्ट्रैप और राइट साइड पर रोटेटिंग क्राउन दिया गया है, जिससे इसका यूजर इंटरफेस आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

boAt Storm Infinity में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ Bluetooth कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें SOS मोड दिया गया है, जिससे इमरजेंसी में कॉन्टैक्ट्स को तुरंत अलर्ट भेजा जा सकता है। वॉच Find My Device फीचर भी सपोर्ट करती है, जिससे स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

इस स्मार्टवॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज जैसे कई हेल्थ-फोकस्ड फीचर्स मिलते हैं।

boAt का दावा है कि Storm Infinity 20 दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकती है, जबकि हेवी यूसेज में 15 दिन तक चलेगी। इसमें 550mAh बैटरी दी गई है, जो ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी की मदद से सिर्फ 60 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। Storm Infinity में अलार्म, स्टॉपवॉच, वेदर अपडेट्स, फ्लैशलाइट, इनबिल्ट गेम्स, कैलकुलेटर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। यह IP68 सर्टिफाइड है, यानी यह डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट भी है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BMW की भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना, सेल्स में EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट
  2. Amazon की सेल में Apple, Dell, HP और कई ब्रांड्स के थिन लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
  3. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
  4. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
  5. Flipkart Republic Day Sale: 50 इंच बड़े Hisense, Haier, Philips स्मार्ट TV पर Rs 40 हजार तक डिस्काउंट!
  6. AI ने दिलवाया Rs 72 लाख का ईनाम! कंपनी के कर्मचारी को Elon Musk ने दिया बड़ा गिफ्ट
  7. Flipkart Republic Day Sale: Rs 10 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo, Redmi, Poco के ये धांसू फोन
  8. 365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री स्टोरेज, AI सब्सक्रिप्शन वाले धांसू Jio प्लान
  9. Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 17, iPhone 16, iPhone Air पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट!
  10. ये फोन पानी को भी दे सकते हैं मात, नहीं होंगे जल्दी खराब! कीमत Rs 15 हजार से कम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »