boAt ने भारत में अपनी नई Storm Infinity स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। यह स्मार्टवॉच 1.83-इंच डिस्प्ले, 100+ स्पोर्ट्स मोड और SOS अलर्ट जैसी खासियतों के साथ आती है। इसमें Bluetooth कॉलिंग, हेल्थ ट्रैकिंग और ASAP चार्जिंग जैसी प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें SOS मोड दिया गया है, जिससे इमरजेंसी में कॉन्टैक्ट्स को तुरंत अलर्ट भेजा जा सकता है। स्मार्टवॉच Find My Device फीचर भी सपोर्ट करती है, जिससे स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
boAt Storm Infinity price in India, availabilty
boAt Storm Infinity की भारत में कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। यह Amazon, Flipkart और boAt की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। स्मार्टवॉच Active Black, Brown, Cherry Blossom, Deep Blue, Jade Gold, Silver Mist, Sports Black और Sports Green जैसे 8 कलर ऑप्शन में आती है।
boAt Storm Infinity specifications, features
Storm Infinity में 1.83-इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिया गया है, जो 240x284 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें Flick-to-Wake जेस्चर सपोर्ट है, जिससे कलाई हिलाते ही स्क्रीन ऑन हो जाती है। स्मार्टवॉच में नायलॉन स्ट्रैप और राइट साइड पर रोटेटिंग क्राउन दिया गया है, जिससे इसका यूजर इंटरफेस आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
boAt Storm Infinity में इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ Bluetooth कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें SOS मोड दिया गया है, जिससे इमरजेंसी में कॉन्टैक्ट्स को तुरंत अलर्ट भेजा जा सकता है। वॉच Find My Device फीचर भी सपोर्ट करती है, जिससे स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।
इस स्मार्टवॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज जैसे कई हेल्थ-फोकस्ड फीचर्स मिलते हैं।
boAt का दावा है कि Storm Infinity 20 दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकती है, जबकि हेवी यूसेज में 15 दिन तक चलेगी। इसमें 550mAh बैटरी दी गई है, जो ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी की मदद से सिर्फ 60 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। Storm Infinity में अलार्म, स्टॉपवॉच, वेदर अपडेट्स, फ्लैशलाइट, इनबिल्ट गेम्स, कैलकुलेटर, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। यह IP68 सर्टिफाइड है, यानी यह डस्ट और वॉटर-रेसिस्टेंट भी है।