पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टवॉच की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में आईफोन बनाने वाली Apple की बड़ी हिस्सेदारी है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई Apple Watch Series 8 पर Unicorn Apple Fest के दौरान डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सिजन सैचुरेशन ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, आर्टिरल फाइब्रिलेशन डिटेक्शन और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ से जुड़े फीचर्स मिलते हैं।
Unicorn Apple Fest में Apple Watch Series 8 पर 12 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें HDFC Bank कार्ड्स और EasyEMI ट्रांजैक्शंस पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक शामिल है। इस
स्मार्टवॉच को भारत में पिछले वर्ष 45,900 रुपये में लॉन्च किया गा था। डिस्काउंट के अलावा सेल के दौरान Apple Watch Series 8 खरीदने पर 13,392 रुपये की कुल एक्सचेंज वैल्यू के साथ Cashify की ओर से 2,000 रुपये तक के बोनस से इसका प्राइस घटकर लगभग 25,000 रुपये हो जाएगा। यह स्मार्टवॉच मिडनाइट सिल्वर और स्टारलाइट कलर्स में उपलब्ध है।
Apple Watch Series 8 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टवॉच में सीरीज 7 की तुलना में एक बड़ा डिस्प्ले है। यह सेल्युलर और GPS + सेल्युलर मॉडल्स में उपलब्ध है। यूजर्स को इसमें ब्लड ऑक्सिजन सैचुरेशन ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, आर्टिरल फाइब्रिलेशन डिटेक्शन और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ से जुड़े बहुत से फीचर्स मिलते हैं। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक चल सकती है। कंपनी का कहना है कि लो पावर मोड में बैटरी को 36 घंटे तक चलाया जा सकता है।
एपल स्मार्टवॉच के बैंड का जल्द ही कलर बदला जा सकेगा। एपल को इससे जुड़ा एक
पेटेंट मिलने की रिपोर्ट है। वॉच बैंड का कलर एक ऐप के जरिए एडजस्ट होगा। कलर बदलने वाले फीचर का इस्तेमाल यूजर्स को नोटिफिकेशंस भेजने के लिए भी किया जा सकता है। पेटेंट से पता चलता है कि एपल वॉच बैंड पर इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल करेगी, जो कलर को बदलने में सक्षम होते हैं। इससे यूजर्स अपनी पसंद और स्टाइल के अनुसार अपने वॉच बैंड्स को कस्टमाइज कर सकेंगे। बैंड्स में इलेक्ट्रोक्रोमिक एलिमेंट्स होंगे, जो मामूली इलेक्ट्रिक करंट को सप्लाई करने पर कलर और ओपेसिटी को एडजस्ट कर सकेंगे। वॉच बैंड में तीन स्ट्राइप वाला डिजाइन होगा और प्रत्येक स्ट्राइप का कलर अलग से एडजस्ट किया जा सकेगा। वॉच बैंड्स एडस्ट किए जा सकने वाले कलर कंट्रोल उपलब्ध कराएंगे और वॉच बैंड को हटाने या बदलने के बिना कई कलर्स और कलर कॉम्बिनेशंस दिखाएंगे।