बड़े डिस्प्ले और 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ Apple Watch Series 7 लॉन्च, जानें कीमत

Apple Watch Series 7 पिछले साल की Apple Watch Series 6 की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आई है, जिसमें सबसे प्रमुख वॉच रिडिज़ाइन हैं। वॉच में 1.7mm पतले बॉर्ड्स दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा डिस्प्ले एरिया प्रदान किया जा सके।

बड़े डिस्प्ले और 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ Apple Watch Series 7 लॉन्च, जानें कीमत

मिडनाइट, स्टारलाइट, ग्रीन, न्यू ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में आती है वॉच

ख़ास बातें
  • Apple Watch Series 7 में मिलेंगे दो साइज़ केस विकल्प
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 watchOS 8 पर करता है काम
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है
विज्ञापन
Apple Watch सीरीज़ 7 को कंपनी के “California streaming” इवेंट के दौरान मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। नया ऐप्पल वॉच मॉडल क्यूपर्टिनो जाइंट की स्मार्टवॉच सीरीज़ का आठवां एडिशन है, जिसकी शुरुआत साल 2015 से हुई थी। ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 पिछले साल की सीरज़ 6 की तुलना में कई अपग्रेड्स के साथ आई है, जिसमें सबसे प्रमुख वॉच रिडिज़ाइन हैं। वॉच में 1.7mm पतले बॉर्ड्स दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा डिस्प्ले एरिया प्रदान किया जा सके। नए डिज़ाइन के अलावा ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 में सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 45mm साइज़ वेरिएंट में आता है। यह वॉच 41mm विकल्प में भी आई है। ऐप्पल का दावा है कि नए डिज़ाइन का इस्तेमाल करते हुए ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 Apple Watch Series 6 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक स्क्रीन एरिया प्रदान करती है। वहीं, एंट्री-लेवल सीरीज़ 3 मॉडल की तुलना में यह 50 प्रतिशत अधिक है।
 

Apple Watch Series 7 price in India, availability details

Apple Watch Series 7 GPS की कीमत अमेरिका में $399 (लगभग 29,400 रुपये) है, वहीं Apple Watch Series 7 GPS + Cellular विकल्प की कीमत $499 (लगभग 36,800 रुपये) है। यह पांच नए एल्युमीनियम केस कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें मिडनाइट, स्टारलाइट, ग्रीन, न्यू ब्लू और रेड शामिल है।

फिलहाल, ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 की भारतीय कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी साझा नहीं की गई है।

Apple Watch Series 6 को भारत में 40,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था, जो कि GPS वेरिएंट की कीमत है। वहीं, वॉच के GPS + Cellular ऑप्शन की कीमत 49,900 रुपये है। अमेरिका में यह $399 की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया था।
 

Apple Watch Series 7 specifications, features

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 में 40mm और 44mm मॉडल पेश किए गए थे, वहीं अपग्रेड के तौर पर ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 में आपको 41mm और 45mm केस विकल्प मिलेंगे। ऐप्पल ने इसमें Always-on Retina डिस्प्ले दिया है, जो कि पुराने मॉडल्स में भी मौजूद था। हालांकि, डिस्प्ले में कुछ सुधार किए गए हैं, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 की तुलना में 70 प्रतिशत ब्राइटर रिजल्ट प्रदान करेगा।

ऐप्पल ने ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 के डिस्प्ले को 20 प्रतिशत ज्यादा स्क्रीन एरिया और पतले बॉडर्स 1.7mm के साथ डिज़ाइन किया है।

ऐप्पल वॉच प्रोडक्ट लाइनअप के प्रमुख खासियतों की बात करें, तो इसमें हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मौजूद हैं। हालांकि, लेटेस्ट डिवाइस में कंपनी ने खासतौर पर कोई एडिशन नहीं किया है, इसमें आपको समान्य तौर पर हेल्थ और वेलनेस ट्रेकर मिलता है। ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 में बिल्ट-इन ब्लड ऑक्सीजन सेंसर का इस्तेमाल करके ब्लड ऑक्सिज़न सैचुरेशन (SpO2) को ट्रेक करने की भी सविधा मौजूद है। यह इलेक्ट्रिकल हार्ट रेट सेंसर का इस्तेमाल करके आपकी हार्ट रेट को भी मॉनिटर करता है। साथ ही यह स्मार्टवॉच Atrial fibrillation (AFib) को भी डिटेक्ट करती है और एक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG) रिपोर्ट प्रदान कर सकती है।
 
apple
ऐप्पल ने इस वॉच में watchOS 8 प्रदान किया है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को WWDC 2021 के दौरान जून में पेश किया गया था।

ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 एन्हैंस्ड स्लिप ट्रेकिंग प्रदान करने में सक्षम है, जिसमें आपको स्लीपिंग रेस्पिरेशन रेट और स्लीप ट्रेंड जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे। इसके अलावा नई ऐप्पल वॉच में आपको दो अनोखे वॉच फेस मिलेंगे, वो हैं Contour और Modular Duo।

बड़े डिस्प्ले के साथ ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 बड़ा फॉन्ट साइज़ और एक नया QWERTY कीबोर्ड प्रदान करती है, जिसे QuickPath के साथ टैप या स्वाइप किया जा सकता है।
 
apple

ऐप्पल का दावा है कि ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 सिंगल चार्ज पर 18 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। इसके अलावा नई ऐप्पल वॉच के साथ 33 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

यह वॉच IP6X-सर्टिफाइड है, जो कि डस्ट-रस्सिटेंट है। वाटर रसिस्टेंस के लिए WR50 रेटिंग दी है। हालांकि, नई ऐप्पल वॉच में मैग्नेटिक फास्ट चार्जर यूएसबी-सी केबल और सभी ऐप्पल वॉच रिस्टबैंड का सपोर्ट मिलता है जो कि पहले वाले मॉडल के साथ पेश किए गए थे।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • Design and comfort
  • Tracking accuracy
  • Software and ecosystem
  • Battery life
  • खूबियां
  • Excellent build quality
  • Accurate fitness tracking
  • Decent battery life
  • Crisp display
  • IP6X dust, and 50m water resistant
  • कमियां
  • Inconsistent sleep tracking
  • No fast charging support in India
  • Expensive
Display Size41mm
Dial ShapeRectangle
Display TypeOLED Retina
Ideal ForUnisex
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. फ्लैगशिप कैमरा फीचर्स के साथ आएगा OnePlus का अपकमिंग फ्लिप फोन! Samsung, Motorola को देगा टक्कर?
  2. Itel Super Guru 4G फीचर फोन YouTube और UPI सपोर्ट के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
  3. AI Girlfriend: कौन होती है ये वर्चुअल गर्लफ्रेंड? कितनी बड़ी है AI-Dating की दुनिया? जानें सब कुछ...
  4. Nothing Ear, Nothing Ear A TWS ईयरफोन हुए 45dB ANC के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. 6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M35 जल्‍द होगा भारत में लॉन्‍च, सपोर्ट पेज लाइव!
  6. Redmi 13 5G की जानकारी सामने आई, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  7. Google Lay Off 2024: गूगल फिर निकालेगी कर्मचारी, इन विभागों पर होगा असर
  8. HMD ने लॉन्‍च किया ‘बोरिंग’ फोन, सिर्फ कॉल और टेक्‍स्‍ट कर पाएंगे, इंटरनेट का नहीं है सपोर्ट
  9. Article 370 OTT Release date : ‘धारा 370’ पर बनी यामी गौतम की फ‍िल्‍म कल हो रही इस ओटीटी पर रिलीज, जानें डिटेल
  10. Xiaomi 15 सीरीज पर काम शुरू! इस महीने होगी इंटरनल टेस्टिंग
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »