गैजेट्स 360 ने आपको सबसे पहले जानकारी दी थी कि
ऐप्पल वाच को भारत में 6 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। अब हमें ऐप्पल के पहले स्मार्टवाच की कीमत को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है।
गैजेट्स 360 को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ऐप्पल वाच स्पोर्ट के 38 एमएम वेरिएंट की कीमत 30,900 रुपये से शुरू होगी और 42 एमएम वेरिएंट 34,900 रुपये में मिलेगा। दोनों ही कीमतें सारे टैक्स को मिलाकर हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में 38 एमएम और 42 एमएम मॉडल की कीमत क्रमशः 349 डॉलर (करीब 22,700 रुपये) और 399 डॉलर (करीब 25,900 रुपये) है।
ऐप्पल की योजना भारत में अपने स्मार्टवाच के सारे मॉडल पेश करने की है। सबसे महंगा ऐप्पल वाच एडिशन भारत में 14.2 लाख रुपये में मिलेगा। इस डिवाइस की अमेरिका में कीमत 17,000 डॉलर (करीब 11 लाख रुपये) है। वाच के बैंड के सारे रेंज भी भारत में पेश किए जाएंगे जिसकी कीमत 3,900 रुपये से शुरू होगी। ऐप्पल वाच (स्टेनलेस स्टील केस) की भारत में कीमत 48,900 और 95,900 रुपये के बीच होगी।