आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस के
लॉन्च के साथ ऐप्पल ने ऐप्पल एयरपॉड, एक वायरलेस इन-ईयर हेडफोन (खासतौर पर नए आईफोन वेरिएंट के लिए बने) भी लॉन्च किए। एयरपॉड की कीमत 159 डॉलर (भारत में करीब 15,400 रुपये) रखी गई है। ये एयरपॉड भारत में अक्टूबर के अंत तक मिलना शुरू हो जाएंगे।
एयरपॉड में ऐप्पल का नया वायरलेस चिप दिया गया है। यह कंपनी का पहला वायरलेस चिप भी है जिससे आईफोन के साथ फाटफट पेयरिंग और कनेक्टिविटी की जा सकती है। ये ईयरफोन पूरी तरह से वायरलेस हैं। एक अलग ईयर बड के साथ आते हैं जो फिज़िकली एक दूसरे से कनेक्ट नहीं होते हैं। इस हेडफोन के हर ईयर बड में एक डुअल ऑप्टिकल सेंसर और एक्सेलेरोमीटर दिया गया है जो डब्ल्यू1 चिप के साथ काम करता है। यह चिप आपके कान में हेडफोन लगे होने पर डिटेक्ट कर सिर्फ तभी म्यूज़िक प्ले करता है जब आप चाहें। डबल टैप करने पर एयरपॉड में सिरी इनेबल हो जाता है। माइक्रोफोन को आवाज़ पर फोकस करने और बाहरी आवाज़ को फिल्टर करने के इरादे से बनाया गया है।
एयरपॉड के एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी के 5 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। और इसे चार्ज करने के लिए सिर्फ चार्जिंग केस में लगाने की जरूरत होती है। ऐप्पल का दावा है कि केस में अतिरिक्त चार्ज की सुविधा है जिससे बिना पावर आउटलेट के एक्सेस के बिना ही 24 घंटे तक इस्तेमाल की सुविधा मिलती है। इस केस के भी आसान पेयरिंग की बात कही गई है। ध्यान देने वाली बात है कि एयरपॉड सिर्फ ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी के साथ नहीं बल्कि इसे ऐप्पल की 'ब्लूटूथ जैसी' टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है।
ऐप्पल ने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ आने वाले नए ईयरपॉड भी लॉन्च किए जो लाइटनिंग कनेक्टर के साथ आता है। इन ईयरपॉड की कीमत 2,500 रुपये है। और आईफोन के साथ यह एक लाइटनिंग-टू-3.5 एमएम हेडफोन जैक अडेप्टर के साथ आता है। जिससे यूज़र पुराने ट्रेडिशनल 3.5 एमएम हेडफोन को भी आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।