Amazfit GTR 4 New Launched : पॉपुलर वियरेबल ब्रैंड अमेजफिट ने भारत में GTR सीरीज में नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इसका नाम
Amazfit GTR 4 New है। नई वॉच में 1.45 इंच का HD एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 200 से ज्यादा वॉचफेस ऐड किए जा सकते हैं और ऑल-वेज ऑन डिस्प्ले की भी सुविधा मिलती है। ढेरों स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं। ऐसे लोग जिन्हें अपनी फिटनेस का खयाल रखना है, उनके लिए भी Amazfit GTR 4 New कई सुविधाएं पेश करती है। इसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के अलावा ऑफलाइन वॉयस असिस्टेंट भी मिलता है।
Amazfit GTR 4 New Price in india
Amazfit GTR 4 New को गैलेक्सी ब्लैक कलर में सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ लाया गया है। इसका ब्राउन लेदर एडिशन भी आता है।
कीमत 16999 रुपये है। ग्राहक एमेजॉन और अमेजफिट इंडिया की वेबसाइट से वॉच खरीद पाएंगे।
Amazfit GTR 4 New Specifications
Amazfit GTR 4 New में 1.45 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 466×466 पिक्सल्स है। डिस्प्ले में टेंपर्ड ग्लास, एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग और एंटी-ग्लेयर बेजल जैसी सुविधाएं हैं।
यह वॉच एंड्रॉयड 7 और आईओएस 12 से ऊपर के स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल की जा सकती है। वॉच में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। आपकी स्ट्रेंथ को बढ़ाने की ट्रेनिंग भी वॉच देती है। वॉच में बायोमीट्रिक सेंसर लगा है, जो यूजर के ब्लड में मौजूद ऑक्सीजन को सटीक माप सकता है। ढेर सारे सेंसर इसमें दिए गए हैं, जिनमें टेंपरेचर सेंसर भी शामिल है यानी यह वॉच आपका फीवर भी चेक कर सकती है।
इसे पहनकर साफ पानी में 50 मिनट गहराई तक तैरा जा सकता है। यह ब्लूटूथ 5.0 LE, Wi-Fi (2.4GHz), डुअल बैंड वाईफाई के अलावा सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम्स को सपोर्ट करती है। इसमें 2.3GB स्टोरेज भी मिलता है, जिसमें सैकड़ों गीत ऑफलाइन स्टोर किए जा सकते हैं। एलेक्सा, वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधाएं हैं। दावा है कि इसकी 475 एमएएच की बैटरी सिंगल चार्ज में 12 दिन चल जाती है।