Apple ने आज बाजार में iPhone 15 सीरीज के साथ नए
AirPods Pro (2nd generation) लॉन्च कर दिए हैं। यूएसबी टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाले इन एयरपोड्स में पिछले मॉडल की तुलना में डबल एक्टिव नॉयज कैंसलेशन सपोर्ट दिया गया है। AirPods Pro (2nd generation) में MagSafe चार्जिंग केस दिया गया है। यहां हम आपको AirPods Pro (2nd generation) के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
AirPods Pro (2nd generation) की कीमत
कीमत की बात की जाए तो AirPods Pro (2nd generation) की कीमत
24,900 रुपये है। फिलहाल यह एप्पल की साइट पर बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। उपलब्धता के मामले में इनकी बिक्री 22 सितंबर से 25 सितंबर को शुरू होगी।
AirPods Pro (2nd generation) के स्पेसिफिकेशंस
AirPods Pro (2nd generation) में कस्टम हाई-एक्सकुरेशन एप्पल ड्राइवर, कस्टम हाई डाइनेमिक रेंज एम्पलीफायर, एडेप्टिव ऑडियो1, एक्टिव नॉयज कैसलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड, कंवर्सेशन अवेयरनेस 1, पर्सनलाइज्ड वॉल्युम 1, लाउड नॉयज रिडक्शन, प्रेशर इक्विलाइजेशन के लिए वेंट सिस्टम, डायनामिक हेड ट्रैकिंग2 के साथ पर्सनलाइज्ड स्पैटियल ऑडियो और एडेप्टिव EQ दिया गया है। नए ईयरबड्स में Apple H2 हेडफोन चिप दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार चार्ज होकर 30 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं, वहीं बिना केस के 6 घंटे तक इस्तेमाल हो सकते हैं।
Apple ने इनमें Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है।
सेफ्टी की बात करें तो AirPods Pro (2nd generation) में IP54 रेटिंग मिलती है, जिससे धूल, पसीने और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। नए एयरपोड्स में ड्यूल बीमफोर्मिंग माइक्रोफोन, इनवार्ड फेसिंग माइक्रोफोन, स्कीन डिटेक्ट सेंसर, मोशन-डिटेक्टिंग एक्सेलेरोमीटर, स्पीच डिटेक्टिंग एक्सेलेरोमीटर और टच कंट्रोल दिया गया है। कंट्रोल्स के लिए एक बार प्रेस करके प्ले और पाउज कर सकते हैं, कॉल का जवाब, म्यूट और अनम्यूट भी कर सकते हैं। दो बार प्रेस करके कॉल काट सकते हैं। दो बार प्रेस करके स्किप फोरवर्ड कर सकते हैं। वहीं तीन बार प्रेस करके स्किप बैक कर सकते हैं।