20,000 रुपये से कम दाम वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। मज़ेदार बात यह है कि कंपनियां भी इस सेगमेंट में लगातार दमदार प्रोडक्ट पेश करती रहती हैं। गौर करने वाली बात है कि जिन स्मार्टफोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच की होती है, उनमें 15,000 रुपये से कम के स्मार्टफोन की तुलना में ज़्यादा प्रीमियम फ़ीचर होते हैं। इस प्राइस रेंज में हाल के दिनों में कई अच्छे फोन लॉन्च किए गए हैं। दूसरी तरफ, कई पुराने फोन अब भी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। हमनें इस सूची में उन्हीं फोन को शामिल किया है जिन्हें पिछले 6 महीने में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा प्रोडक्ट को हमारे द्वारा रिव्यू भी किया गया है। जिन फोन को रिव्यू नहीं किया गया है, उन्हें इस सूची का हिस्सा नहीं बनाया गया है। तो इंतज़ार किसका। यह हैं 20,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन।
विज्ञापन
विज्ञापन