Google I/O 2024 में कंपनी ने अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सुविधाओं द्वारा संचालित कई नई सुविधाओं का अनावरण किया। कंपनी ने पिक्सेल फोन के लिए मल्टीमॉडैलिटी फीचर्स, Google फ़ोटो के लिए AI-संचालित खोज सुधार, वर्कप्लेस के लिए AI फीचर्स, नए जेमिनी AI मॉडल और Google सर्च के लिए मल्टी-स्टेप रीज़निंग के साथ अपनी अगली पीढ़ी के जेमिनी नैनो की घोषणा की। कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉइड को एआई-संचालित सुरक्षा और गोपनीयता सुधार के लिए भी समर्थन मिलेगा। आप टेक्निकल गुरुजी के साथ गैजेट्स 360 के इस सप्ताह के एपिसोड में कंपनी की घोषणाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Honor Magic 8 सीरीज में जुड़ेंगे तीन नए स्मार्टफोन! Magic 8 Air होगा सबसे स्लिम, लीक में खुलासा
Vodafone Idea ने कर दी मौज! Rs 3999 के इस पैक में 'डबल' हो गया डेटा, FREE बेनिफिट भी
WhatsApp में आया एक और काम का फीचर! iOS यूजर्स के लिए ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म